ETV Bharat / state

करनाल सड़क हादसा: धुंध की वजह से दो चचेरे भाइयों की मौत, कुछ दिनों पहले हुई थी दोनों की शादी

author img

By

Published : Jan 1, 2022, 1:31 PM IST

करनाल सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत (karnal road accident) हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा धुंध की वजह से हुआ है.

two-youth-died-in-karnal-road-accident
करनाल सड़क हादसा

करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में नए साल की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में दो युवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. जिन युवकों की मौत (Two youth died in karnal) हुई है उनका नाम अजय और शुभम बताया जा रहा है. उनकी उम्र लगभग 25 वर्ष थी, जो सुबह अपने काम पर जा रहे थे. अचानक ज्यादा धुंध होने की वजह से बिजली के खंभे से उनकी कार टकरा गई. जिससे कार बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

जांच अधिकारी ने बताया कि जैसे ही उनको सूचना मिली उन्होंने घटनास्थल पर आकर देखा तो कार बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी थी और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. मौके पर एंबुलेंस को फोन किया गया और क्रेन को मौके पर बुलाया गया था कि दोनों युवकों के शव को गाड़ी से बाहर निकाला जा सके. कड़ी मशक्कत के बाद लगभग एक से डेढ़ घंटे उन्हें दोनों शवों को बाहर निकाला गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

ये पढ़ें- भिवानी में पहाड़ खिसकने से बड़ा हादसा, एक की मौत, करीब 10 लोगों के दबने की आशंका

वहीं परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया. परिजनों ने बताया कि दोनों युवकों की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी और दोनों चचेरे भाई हैं. सुबह जल्दी अपने काम पर जा रहे थे. धुंध की वजह से उनकी गाड़ी एक बिजली के खंबे से टकरा गई. जिसके बाद यह हादसा हुआ. फिलहाल परिवार में मातम छाया हुआ है. पुलिस नियम अनुसार कार्रवाई कर रही है.

ये पढे़ं- खौफनाक था वैष्णो देवी भवन में भगदड़ का मंजर, एक-दूसरे को कुचलकर जान बचा रहे थे श्रद्धालु

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.