ETV Bharat / state

करनाल में कार की टक्कर से बाइक सवार 2 भाइयों की मौत, परिवार में छाया मातम, जानें पूरा मामला

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 6:43 PM IST

two brothers died in karnal road accident
करनाल में कार की टक्कर से बाइक सवार 2 भाइयों की मौत

करनाल में ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला सामने आया है. जब नशे की हालत में कार चालक ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी. करनाल सड़क दुर्घटना में दोनों भाइयों की मौत (two brothers died in karnal road accident) हो गई.

करनाल: करनाल सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों भाई बाइक पर खेत में काम कर रही लेबर को चाय देने जा रहे थे. इस दौरान कार चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. आरोप है कि कार चालक नशे की हालत में था. पुलिस ने करनाल में दुर्घटना को लेकर केस दर्ज कर आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया है.


जानकारी के अनुसार दोनों मृतक भाई करनाल का गांव वटेढ़ी के रहने वाले थे. बड़े भाई पवन की उम्र 50 वर्ष और छोटे भाई जोगिंद्र की उम्र 47 वर्ष है. दोनों भाई खेती-बाड़ी के साथ-साथ मधुमक्खी पालन व्यवसाय से भी जुड़े हुए थे. मंगलवार की शाम दोनों भाई अपनी बाइक से इंद्री लाडवा रोड पर खेत में काम कर रही लेबर के लिए चाय लेकर जा रहे थे. जब दोनों भाई अपने खेत के पास पहुंचे तो दूसरी तरफ से आ रही कार ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में टायर फटने से गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, नेशनल हाईवे पर बिखरे गैस सिलेंडर, देखें वीडियो

इस दुर्घटना के बाद दोनों भाई सड़क पर जा गिरे और बेहोश हो गए. बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में था, जिसके कारण दुर्घटना हुई है. करनाल में दुर्घटना के बाद आरोपी कार चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन घटनास्थल के आस पास मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. स्थानीय लोग दोनों भाइयों को घायल अवस्था में करनाल कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें : करनाल में ट्रैक्टर से कुचलने से पोते की मौत, दादा की टूटी टांगें, नाबालिग के ट्रैक्टर चलाने के दौरान हुआ हादसा

करनाल में सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक की कार को कब्जे में ले लिया और चालक को हिरासत में ले लिया. वहीं मृतकों के परिजनों ने बताया कि दोनों भाई खेती-बाड़ी के साथ-साथ मधुमक्खी पालन का भी काम करते थे. दोनों भाइयों पर परिवार की जिम्मेदारी थी. इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.