ETV Bharat / state

करनाल पुलिस ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 5 बाइक और ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 6:05 PM IST

Two vehicle thieves arrested
करनाल में दो वाहन चोर गिरफ्तार

करनाल एंटी ऑटो थेफ्ट टीम के इंचार्ज ने गुप्त सूचना के आधार पर दो वाहन चोरों (bike thief arrested in karnal) को गिरफ्तार किया है. मेरठ रोड करनाल पर नाकेबंदी कर चोरी की बाइक समेत आरोपी रिंकू और गोल्डी को गिरफ्तार किया है.

करनाल: हरियाणा में करनाल एंटी ऑटो थेफ्ट टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक चोरों को गिरफ्तार (bike thief arrested in karnal) किया है. पुलिस की टीम ने मेरठ रोड़ करनाल पर नाकेबंदी कर दो चोरों को गिरफ्तार किया. दोनों के कब्जे से पुलिस ने 5 चोरी की बाइक, एक ट्रैक्टर और ट्रॉली बरामद की हैं. आरोपी का नाम रिंकू और गोल्डी बताया जा रहा है. करनाल एंटी ऑटो थेफ्ट टीम के इंचार्ज (Karnal Anti Auto Theft Team) ने पूछताछ के दौरान आरोपियों से वाहन चोरी की 4 वारदातों का खुलासा किया.

आरोपी की निशानदेही पर, उसके बताए स्थानों से पुलिस टीम ने तीन मोटर साइकिल और एक एक्टिवा बरामद की है. आरोपी द्वारा इनमें से एक मोटर साइकिल थाना सिविल लािन क्षेत्र से चोरी की गई थी. आरोपी ने दो बाइक थाना सेक्टर- 32/33 करनाल से चोरी की थी और एक एक्टिवा थाना मुनक क्षेत्र से चोरी की थी. जिनके संबंध में शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर पहले से ही संबंधित थानों में मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही आरोपी द्वारा थाना रादौर और यमुनानगर क्षेत्र से भी एक वाहन चोरी की वारदात का खुलासा किया.

डुप्लीकेट चाबी लगाकर वारदातों को दिया अंजाम- बताया जा रहा है कि इस संबंध में थाना रादौर की टीम को सूचित कर दिया गया है. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी स्विच निकाल कर या डुप्लीकेट चाबी लगाकर और डायरेक्ट करके चोरी करता था. आरोपी पहले भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है. इसके बाद इसने कई और वारदातों को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रिंकू से बरामद हुई दो बाइक में उसने एक मोटर साइकिल थाना सेक्टर-32/33 से चोरी की थी और दूसरी थाना रामनगर क्षेत्र से चोरी की थी.

आरोपी से बरामद ट्रॉली थाना मधुबन क्षेत्र से चोरी की गई थी. इसके साथ ही एंटी ऑटो थेफ्ट टीम ने आरोपी के कब्जे से वह ट्रैक्टर भी बरामद किया जो उसने ट्रॉली चोरी की वारदात के समय इस्तेमाल किया था. बता दें कि इन सभी वारदातों के संबंध में भी पहले से ही संबंधित थानों में मामले दर्ज हैं. आरोपी से गहनता से पूछताछ पर उसने बताया कि वह डुप्लीकेट चाबी लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था और आरोपी लड़ाई-झगड़े के मामले में एक बार पहले भी जेल की सजा काट चुका है.

इंचार्ज रोहताश सिंह ने दी विस्तृत जानकारी- इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी ऑटो थेफ्ट टीम (Karnal Anti Auto Theft Team) के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे की गई पूछताछ के आधार पर आधा दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है. साथ ही आरोपियों के बताए स्थान से चोरी के वाहनों को बरामद भी किया गया. साथ ही उन्होंनें बताया कि आरोपी गोल्डी ने करनाल से बाहर थाना रादौर क्षेत्र से भी एक बाइक चोरी की वारदात का खुलासा किया. जिस संबंध में थाना रादौर को सूचना दे दी गई है. उन्होंनें बताया कि दोनों ही आरोपी नशे के आदि हैं.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में युवती की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, घर में घुसकर दबाया था गला

माननीय अदालत में आरोपियों की पेशी- बताया जा रहा है कि अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए दोनों (Two vehicle thieves arrested in karnal) आरोपी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. दोनों आरोपियों को माननीय अदालत के सामने पेश किया गया. जहां से अदालत के आदेशानुसार दोनों आरोपियों को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.