ETV Bharat / state

चोरी और लूट गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, नशे की लत को पूरा करने के लिए करते थे क्राइम, 5 दिन की रिमांड

author img

By

Published : May 25, 2023, 6:26 PM IST

robbery accused arrested in karnal
robbery accused arrested in karnal

करनाल पुलिस ने चोरी और लूट गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये अपराधी नशे की लत को पूरा करने और अय्याशी की जिंदगी जीने के लिए चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते थे.

करनाल पुलिस ने असंध में घर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने रात के वक्त हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक पिस्तौल और एक बाइक बरामद की है. इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को जींद से गिरफ्तार कर लिया था. जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने आज वारदात के पांचवें आरोपी को असंध से गिरफ्तार किया है.

पांचों आरोपियों की पहचान वजीर, दीपक, संदीप, दीपक और सुच्चा सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल 315 बोर की अवैध पिस्तौल और एक बाइक बरामद की है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पांचों आरोपी आदतन अपराधी हैं. जो नशे की लत को पूरा करने और आराम की जिंदगी जीने के लिए चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी सुच्चा सिंह शिकायतकर्ता दीपक का दोस्त है.

वो दीपक के घर अक्सर जाया करता था. इस लिए सुच्चा सिंह को दीपक के घर के बारे में सारी जानकारी थी कि कहां क्या रखा है. सुच्चासिंह ने ये जानकारी अपने साथी वजीर को दी और वारदात से पहले रेकी की. जिसके बाद आरोपी वजीर ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई. इसके बाद आरोपी पिस्तौल, तलवार समेत हथियार लेकर 3 मई की रात को दीपक के घर का गेट तोडकर घुस गए.

जिसके बाद आरोपियों ने घरवालों को गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर लाखों के जेवरात और करीब 6 लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए. वारदात के दौरान सभी बदमाशों ने नकाब पहना हुआ था. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से सबूत जुटाए. पुलिस ने इस लूट के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में ये भी खुलासा हुआ कि आरोपी साल 2013 से चोरी और लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने लग गए थे.

ये भी पढ़ें- Murder in Nuh: दहेज के लोभियों ने बहू को उतारा मौत के घाट, 5 माह की गर्भवती थी विवाहिता

आरोपी सुच्चा सिंह के खिलाफ करीब दो मामले, वजीर के खिलाफ हरियाणा व राजस्थान में करीब सात मामले, आरोपी दीपक उर्फ बाडा के खिलाफ हरियाणा के विभिन्न जिलों में करीब आठ मामले, आरोपी दीपक उर्फ गोनी के खिलाफ जींद में पांच मामले व आरोपी संदीप के खिलाफ जींद के विभिन्न थानों में करीब चार मामले चोरी के दर्ज हैं. इन मामलों में आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और अधिकतर जमानत पर बाहर चल रहे हैं. पांचों आरोपियों को अदालत में पेश कर पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.