रात में सोते समय परिवार पर गिरी मकान की छत, 5 साल के बच्चे की मौत, दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल

रात में सोते समय परिवार पर गिरी मकान की छत, 5 साल के बच्चे की मौत, दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल
House Wall Collapsed in Karnal: करनाल के शामगढ़ गांव में गुरुवार के तड़के एक मकान की छत गिर गई. मलबे में दबकर एक बच्चे की मौत हो गई जबकि उसकी दो बहनें गंभीर रूप से घायल हैं.
करनाल: सीएम सिटी करनाल के गांव शामगढ़ में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां रात को सोते समय कच्चे मकान की छत गिरने से 5 साल के एक छोटे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी दो बड़ी बहनें गंभीर रूप से घायल हैं. यह हादसा सुबह करीब पांच और छह बजे के बीच हुआ. तीन बच्चे अपनी मां के साथ घर में सो रहे थे. इस दौरान कमरे की कच्ची छत उनके ऊपर गिर गई.
पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. दोनों घायल लड़कियों का इलाज करनाल के एक अस्पताल में चल रहा है. ग्रामीण गुरजीत ने बताया कि कमलेश नामक महिला अपनी दो बेटियां, 13 साल की मनीषा और 7 साल की राशि और उसके एक बेटे रितिक के साथ अपने घर में सो रहे थे. अचानक कमरे की छत गिर गई और पूरा परिवार उसके नीचे दब गया. जब गांव वालों ने मकान की छत गिरने की आवाज सुनी तो दौड़कर मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत इकट्ठा होकर मलबे को हटाने का काम किया, घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल भर्ती किया गया है.
इस दौरान अस्पताल में भर्ती 5 वर्षीय रितिक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं उसकी दो बड़ी बहने गंभीर रूप से घायल हैं. बच्चों का पिता रामदास हार्वेस्टिंग मशीन कंबाइन पर काम करता है. घटना के समय वो दूसरे राज्य में धान काटने के लिए गया हुआ था. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है.
तरावड़ी थाना प्रभारी मुकेश ने बताया कि गांव शामगढ़ में एक परिवार पर सोते हुए मकान के छत गिरने की खबर मिली थी. मकान की छत कच्ची थी जिसके चलते ये हादसा हुआ. इसमें पांच वर्षीय रितिक की मौत हो गई है जबकि उसकी दो बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल हैं. रितिक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
