ETV Bharat / state

Surya Grahan 2023: इस दिन लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें क्यों भारत में नहीं लगेगा सूतक काल, इन राशियों पर पड़ेगा असर

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 7, 2023, 7:25 AM IST

Surya Grahan 2023: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को लग रहा है, लेकिन इसका प्रभाव भारत में नहीं दिखाई देगा. जानें सूर्य ग्रहण का समय और किन राशियों पर पड़ेगा इसका प्रभाव.

Surya Grahan 2023
Surya Grahan 2023

करनाल: 14 अक्टूबर को साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. जिसका प्रभाव कई राशियों पर देखने को मिलेगा. बड़ी बात ये है कि ये सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. जिसके चलते भारत में सूतक काल मान्य नहीं होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार जिस दिन पितृ पक्ष समाप्त हो रहे हैं. उस दिन अमावस्या भी है. इसी दिन साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस बार सूर्य ग्रहण वलयाकार होगा.

सूर्य ग्रहण का समय और अवधि: पंडित विश्वनाथ ने बताया कि साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को लग रहा है, लेकिन इसका प्रभाव भारत में नहीं दिखाई देगा. ये सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार 14 अक्टूबर को रात के 8:34 से प्रारंभ होगा, जबकि इसका समापन रात के 2:25 पर होगा. जिन देशों में सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. वहां पर सूर्य ग्रहण के लगने से 8 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाएगा. जिसमें कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता.

इन राशियों पर पड़ेगा सूर्य ग्रहण का प्रभाव: पंडित विश्वनाथ ने बताया कि इस बार सूर्य ग्रहण चित्रा नक्षत्र और कन्या राशि में होगा. जिसके चलते कई राशियों पर प्रभाव पड़ रहा है. पंडित विश्वनाथ ने बताया कि चाहे सूर्य ग्रहण कहीं भी दिखाई दे, लेकिन हर जगह पर इंसान की राशि पर इसका प्रभाव पड़ता है. इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव कर्क, मकर, तुला और मेष राशि पर होगा. इस राशि के लोगों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है.

पंडित विश्वनाथ ने बताया कि भारत के लोग लाखों की संख्या में विदेश में रहते हैं. जहां पर सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. सूर्य ग्रहण लगने से 8 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाएगा. सूतक काल के शुरू होते ही सूर्य ग्रहण की अवधि तक कोई नया काम करने की मनाही होती है. सूर्य ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार की पूजा अर्चना नहीं करनी चाहिए. वहीं सूर्य ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार का भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.

पंडित ने बताया कि जो गर्भवती महिलाएं दूसरे देश में रह रही हैं. जहां पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव दिखाई देगा. उनको सूर्य ग्रहण और सूतक काल के दौरान हाथ से किसी भी प्रकार का बारीकी काम नहीं करना चाहिए, चाहे वो सब्जी काटना हो या सुई धागे का काम हो. सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है. अगर वो कोई भी काम सूर्य ग्रहण या सूतक काल के दौरान करती हैं, तो उनके बच्चों में विकार पैदा हो सकते हैं.

कहां-कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण: इस बार सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देखा. 14 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण कनाडा, उत्तरी अमेरिका, पेरू, वेनेजुएला, हैती, ब्राज़ील, बहामास, डोमिनिकन, बारबाडोस, क्यूबा कोलंबिया, परागवे, ग्वाटेमाला, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, जमैका, अर्जेंटीना, एंटीगुआ और उरुग्वे में दिखाई देगा. इसलिए सूतक काल वहीं पर ही मान्य होगा.

ये भी पढ़ें- 7 October Rashifal : आपके लिए कैसा बीतेगा दिन, जानिए आज का राशिफल में

पंडित विश्वनाथ ने बताया कि सूर्य ग्रहण और सूतक काल के दौरान किसी पवित्र नदी या तालाब में स्नान करने के बाद दान करने का विशेष महत्व होता है. अगर कोई इंसान इस दिन अनाज या दाल दान करता है, तो उसका सूर्य मजबूत होता है और सूर्य ग्रहण पर उसकी राशि का प्रभाव कम पड़ता है. सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद एक बार स्नान जरूर करना चाहिए. साथ ही अपने खाने के बर्तनों को भी अच्छे से साफ करें. सूर्य ग्रहण के दौरान अगर कोई इंसान बाहर निकलता है, तो अपने सिर पर कपड़ा अवश्य लें. इससे सूर्य ग्रहण के दौरान पड़ने वाली खतरनाक किरणों का प्रभाव कम हो जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.