ETV Bharat / state

15 जनवरी को सूर्य देव मकर में करेंगे प्रवेश, जानिए आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव?

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 8, 2024, 1:06 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 1:51 PM IST

Sun transit in capricorn 2024: सूर्य देव 14 और 15 जनवरी की रात दो बजकर चौवन मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसका कुछ राशियों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा तो कुछ राशियों पर मिला जुला प्रभाव पड़ेगा.

Sun transit in capricorn 2024
15 जनवरी को सूर्य देव का मकर राशि में प्रवेश

सूर्य देव के राशि परिवर्तन का प्रभाव

करनाल: सूर्य देवता हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं. उनके राशि परिवर्तन से हमारी आपकी राशियों पर भी प्रभाव पड़ता है. हिंदू पंचांग के अनुसार सूर्य देवता 14 और 15 जनवरी की रात को 2:54 मिनट पर मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं. सूर्य देवता के राशि परिवर्तन के साथ खरमास भी समाप्त हो जाएगा और सभी प्रकार के मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. आइए जानते हैं कि सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश करने से कौन सी राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.

मेष: सूर्य देव के राशि परिवर्तन के साथ मेष राशि वालों का सूर्य पांचवें भाग में विराजमान होने वाला है. इस कारण उनका अच्छा समय शुरू हो जाएगा. इस राशि के जातकों को अपने काम में काफी सफलता प्राप्त होने वाली है. वहीं जो युवा पिछले काफी समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, उनका सपना भी पूरा होने वाला है. इस राशि के जातकों का विदेश यात्रा का योग बन रहा है.

वृषभ: वृषभ राशि वालों को सूर्य देव की राशि परिवर्तन से काफी लाभ प्राप्त होने वाला है. वृषभ राशि के जातकों का स्वास्थ्य काफी बेहतर रहने वाला है. उनके व्यापार में वृद्धि होती दिखाई दे रही है. इस राशि के छात्रों को पढ़ाई में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. संपत्ति में वृद्धि होने वाली है. अगर कोई इस राशि का जातक साझेदारी में काम शुरू करना चाहता है तो उसके लिए अच्छा समय है. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से भी निजात मिलने वाली है.

मिथुन: सूर्य देवता के राशि परिवर्तन से मिथुन राशि वालों को भी काफी लाभ मिलने वाला है. परिवार में पिछले काफी समय से जो समस्याएं चल रही है, उनका भी समाधान होगा. इस राशि के लोग मेहनत से बुलंदियों को प्राप्त कर सकते हैं. वित्तीय दृष्टिकोण से इस राशि वाले लोग मजबूत होने वाले हैं. लेकिन उन्हें अपने खर्चों पर लगाम लगाने की आवश्यकता है. राजनीतिक लोगों के लिए बेहतर अवसर मिलने वाले हैं.

कर्क: सूर्य देव के राशि परिवर्तन से कर्क राशि वालों जातकों की शिक्षा और प्रेम संबंधी मामलों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. जो अविवाहित जातक है, उनका विवाह का योग बन रहा है. आर्थिक स्थिति में सुधार होने वाला है, स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा, व्यापार करने वाले लोगों को व्यापार में वृद्धि होती हुई दिखाई दे रही है.

सिंह: सिंह राशि वालों पर सूर्य देवता का राशि परिवर्तन काफी प्रभाव डालता है. उनके लिए आने वाला समय अच्छा रहने वाला है. सिंह राशि वालों के करियर में काफी उन्नति मिलने वाली है. दोस्तों के साथ विदेश यात्रा पर निकलने का योग है. स्वास्थ्य काफी बेहतर रहने वाला है. अपने कार्यक्षेत्र में अपनी मेहनत से सिंह राशि वाले नई बुंलदियों को प्राप्त कर सकते हैं.

वृश्चिक: सूर्य देव का राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि वालों के लिए भी काफी अच्छा रहेगा. वृश्चिक राशि वालों का अगर प्रॉपर्टी से संबंधित कोई केस कोर्ट में चल रहा है तो उसमें उनको लाभ मिलने वाला है. इस राशि के जातकों का पढ़ाई में मन ज्यादा लगेगा और अच्छे परिणाम आएंगे. किसी काम को शुरू करने के लिए परिवार का सहयोग मिलेगा और परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी.

मकर: मकर राशि वालों को सूर्य देव के राशि परिवर्तन का काफी लाभ मिलने वाला है. उन्हें सामाजिक तौर पर काफी सम्मान प्राप्त होने वाला है. केस मुकदमा वाले मामले में फैसला पक्ष में आने वाला है. व्यवसाय के क्षेत्र में वृद्धि होती दिखाई दे रही है. आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. खेल के क्षेत्र में इस राशि के जातकों को काफी सफलता मिलने वाली है.

अन्य राशि पर असर: सूर्य देव के राशि परिवर्तन का कन्या, धनु, कुंभ एवं मीन राशि वाले लोगों पर भी असर पड़ेगा. इन राशि वाले जातक किसी काम को प्रारंभ करने से पहले अच्छे से विचार कर लें तब कोई निर्णय लें. अपने स्वास्थ्य का पहले से ज्यादा ध्यान रखें.

मांगलिक कार्य होंगे शुरू: सूर्य देवता की राशि परिवर्तन के साथ खरमास भी समाप्त हो जाएगा. खरमास की समाप्ति के बाद सभी प्रकार के मांगलिक कार्य और विवाह इत्यादि के काम शुरू हो जाएंगे. खरमास को दूषित महीना कहा जाता है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य नहीं होते हैं.

ये भी पढ़ें: Aaj ka panchang : आज है पौष कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि, दान देने के लिए शुभ है दिन

ये भी पढ़ें: Rashifal : सप्ताह के पहले दिन इन राशियों को मिलेेगे कॅरियर में अच्छे मौके

Last Updated :Jan 8, 2024, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.