ETV Bharat / state

Karnal Crime News: सड़क किनारे कुल्फी खा रहे थे दो दोस्त, शराब के नशे में कार ड्राइवर ने उड़ा दिया

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 25, 2023, 1:39 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 5:41 PM IST

road accident in karnal
road accident in karnal

करनाल में दो दोस्त सड़क किनारे खड़े होकर कुल्फी खा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. दोनों को सड़क पर 20-25 फीट तक घसीटने के बाद कार पलट गई. हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया.

करनाल में बीती रात रफ्तार का कहर देखने को मिला. खबर है कि कर्ण गेट पर शराब के नशे में धुत कार चालक ने दो युवकों को कुचल दिया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए करनाल सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उसे रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया. राहगीरों ने आरोपी कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- Karnal Road Accident: करनाल में मेरठ रोड पर इनोवा ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, 1 की मौत, दूसरा गंभीर

मृतक के भाई अमन ने बताया कि उसका भाई 28 वर्षीय कुलदीप करनाल के जनकपुरी में रहता था. बीती रात करीब 10 बजे कुलदीप अपने दोस्त सुनील के साथ बाजार में बाइक से गया था. सुनील करनाल के आनंद विहार का रहने वाला है. रास्ते में दोनों बाइक से उतरकर कुल्फी खाने लगे. तभी असंतुलित कार ने सड़क किनारे खड़े दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया.

हादसा इतना खतरनाक था कि कार चालक दोनों युवकों को करीब 20 से 25 फीट तक घसीटा हुआ ले गया. जिसके बाद कार पलट गई. इसके बाद राहगीरों ने दोनों युवकों को कार के नीचे से निकाला. मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई कुलदीप और उसका दोस्त सुनील दोनों ही सोफा बनाने का काम करते थे. दोनों करनाल की लक्कड़ मार्केट में काम करते थे.

मृतक के भाई ने बताया कि उनको जानकारी मिली कि हादसा होने के बाद करीब 20 मिनट तक दोनों ही सड़क पर तड़पते रहे, लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं और 20 मिनट बीत जाने के बाद एक ई रिक्शा चालक वहां पर आया. जिसने दोनों को अपनी ई रिक्शा में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया. सुनील की हालत गंभीर देखते हुए उसको पीजीआई रोहतक में रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- करनाल लघु सचिवालय के सामने मिला शव, हाथ पर लिखा है सुनील गिरी, पहचान में जुटी पुलिस

कुलदीप के भाई के मुताबिक 8 साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसके पास तीन बच्चे हैं. जिसमें एक लड़का और दो लड़कियां हैं. सिटी थाना के जांच अधिकारी राम मेहर ने बताया पुलिस को जानकारी मिली थी एक्सीडेंट हुआ है. जिसमें एक युवक की मौत हुई है और एक घायल हुआ है. पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतक के शव को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. परिवार वालों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated :Aug 25, 2023, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.