ETV Bharat / state

जश हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी, संदेह के दायरे में चल रही चाची गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 12:27 PM IST

करनाल पुलिस ने जश हत्याकांड (Jash murder case Karnal) में रविवार को पहली गिरफ्तारी की. करनाल पुलिस ने जश की चाची को गिरप्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया है.

Jash murder case in Karnal
Jash murder case in Karnal

करनाल: रविवार को जश हत्याकांड (Jash murder case) में पहली गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने मृतक जश की चाची अंजली को गिरफ्तार किया है.अंजली को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे इंद्री की कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी अंजली को तीन दिन की रिमांड पर भेजा है. सीआईए पुलिस इंस्पेक्टर मोहन लाल ने बताया कि हत्या मामले में अंजली को गिरफ्तार किया है. प्राथमिक सूचना मिली कि अंजली ने हत्या की है. जो रिश्ते में जश की चाची लगती है.

रिमांड के दौरान जश की हत्या (jash hatyakand karnal) के कारणों का पता लगाया जाएगा. कैसे मारा? कौन-कौन शामिल हैं? पूछताछ की जाएगी. अंजली ने खुद को गर्भवती बताया है. इसकी मेडिकल जांच करवाई जाएगी. हत्या में प्रयोग सामग्री को बरामद किया जाएगा. अन्य आरोपियों की भी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पूरे मामले का पुलिस पटाक्षेप करेगी. जश के चाचा अमन ने अपने ताऊ के बेटे राजेश व उसके परिवार पर हत्या का शक जताया था. जिस आधार पर पुलिस ने राजेश व उसके परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

क्या है पूरा मामला? 5 अप्रैल को 5 साल का यश नाम का बच्चा लापता हो गया था. वह घर से पैसे लेकर दुकान से खाने का सामान लेने के लिए गया था. पर वापस लौट कर नहीं आया. बच्चे के लापता होने के बाद गांव वालों और परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि इस बच्चे को भीख मांगने वाले एक बाबा ने उठा (jash hatyakand karnal) लिया है. पूरे मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामना आया था. सीसीटीवी फुटेज में एक भीख मांगने वाला बाबा जाता हुआ नजर आ रहा है और उसकी झोली काफी बड़ी दिखाई दे रही है. ऐसे में शक जताया जा रहा है कि बाबा ने ही इस बच्चे का अपहरण किया है.

ये भी पढें- करनाल यश हत्या मामला: तंत्र-मंतर के चलते मर्डर का शक, परिवार के ही कई लोग हिरासत में

कैसे मिला बच्चे का शव- 6 अप्रैल को सुबह करीब साढ़े पांच बजे पड़ोसन कौशल्या अपने पशुओं को चारा डाल रही थी. इस दौरान उसे उनकी छत पर कुछ गिरने की आवाज आई. इस बारे में उसने साथ लगते मकान की महिला को छत पर देखने के लिए कहा तो यश की चाची ने टीन पर बच्चे को देखकर चिल्लाना शुरू किया. देखने पर पता चला कि यश को मारकर फेंका गया था. इस हत्याकांड में पुलिस ने जश की चाची को गिरफ्तार कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Apr 12, 2022, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.