ETV Bharat / state

आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस और इनेलो के बीच टक्कर- ओपी चौटाला

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 9:29 PM IST

आदमपुर उपचुनाव पर ओपी चौटाला का बयान
आदमपुर उपचुनाव पर ओपी चौटाला का बयान

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने दावा किया है कि आदमपुर विधानसभा उपचुनाव (OP Chautala Statement on Adampur by Election) में कांग्रेस और इनेलो के बीच टक्कर है. ओपी चौटाला शनिवार को करनाल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

करनाल: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला शनिवार को करनाल पहुंचे. इस दौरान ओपी चौटाला ने आदमपुर विधानसभा उपचुनाव (OP Chautala Statement on Adampur by Election) पर भी बयान दिया. ओपी चौटाला ने कहा कि आदमपुर में कांग्रेस और इनेलो के बीच टक्कर है. आदमपुर चुनाव में कुलदीप बिश्नोई द्वारा जीत का दावा करने के सवाल पर ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि जो लोग चुनाव लड़ते हैं वह जीत का दावा करते हैं. लेकिन उन्हें यह बखूबी पता होता है कि वह जीत नहीं रहे हैं.

हरियाणा के आदमपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना (Adampur by election Counting) रविवार को होगी. 6 नवंबर को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी. चुनावी मैदान में 22 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं लेकिन सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई और कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश जेपी के बीच माना जा रहा है. आदमपुर उप चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी से किनारा करने वाले सतेंद्र सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि इनेलो की तरफ से कांग्रेस छोड़कर आये कुरडा राम मैदान में हैं.

आदमपुर उपचुनाव की मतगणना 6 नवंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी. काउंटिंग के पहले चरण में पोस्टल वोट गिने जायेंगे. इसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू होगी. मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी और 13 राउंड में मतों की गिनती होगी. प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट और माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है. मतगणना के दौरान 5 बूथों के वीवीपैट के मतों की भी गिनती की जायेगी. सुबह 9 बजे से रुझान मिलने शुरू हो जायेंगे.

चौटाला से जब ये पूछा गया कि आदमपुर में कौन जीत रहा है तो उन्होंने कहा कि वैसे तो जीत को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन मुकाबला इनेलो और कांग्रेस के बीच है. पराली के मुद्दे पर हरियाणा व पंजाब के आरोप प्रत्यारोप पर चौटाला ने कहा कि पराली के मामले में हरियाणा और पंजाब की नहीं बल्कि केंद्र सरकार का दोष है. पंजाब हरियाणा की बात दूर है देश के दूसरे हिस्सों को भी प्रदूषण से नुकसान हो रहा है.

ये भी पढ़ें- आदमपुर उपचुनाव की मतगणना कल, 14 टेबल पर 13 राउंड में होगी गिनती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.