ETV Bharat / state

करनाल NCB टीम की कार्रवाई: दिल्ली से 2 नाइजीरियन गिरफ्तार, हैरोइन व आइस ड्रग्स बरामद

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 6:37 PM IST

एनसीबी करनाल की टीम ने दिल्ली से 2 नाइजीरियन नागरिकों को (Two Nigerian arrested in Karnal) मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से टीम ने हैरोइन व आइस ड्रग्स बरामद की है.

NCB Karnal action in Delhi Two Nigerian arrested in Karnal Haryana Narcotics Control Bureau
करनाल NCB टीम की कार्रवाई: दिल्ली से 2 नाइजीरियन गिरफ्तार

करनाल: हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो करनाल यूनिट ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने नशा तस्करी के एक मामले में सुराग जुटाते हुए दिल्ली से 2 नाइजीरियन नागरिकों को धर दबोचा. टीम ने इनके पास से 94 ग्राम हैरोइन व 10 ग्राम आइस ड्रग्स जब्त किया है. एनसीबी ने नशा तस्कर से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया था. अब एनसीबी इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पड़ताल में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार 16 फरवरी को जिला जेल करनाल के नजदीक से एक नशा तस्कर दीपक को 50.47 ग्राम हैरोइन के साथ पकड़ा था. आरोपी ने उसे उस समय धर दबोचा जब वह ऑल्टो कार से जा रहा था. इस मामले में जांच के दौरान एनसीबी की टीम ने दूसरे आरोपी अमृतलाल को चंडीगढ़ से 18 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया. इन नशा तस्करों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी दिल्ली से हैरोइन लेकर आए थे.

पढ़ें: फरीदाबाद में बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को जमकर पीटा, हाईवे पर हुई वारदात का वीडियो आया सामने

इसके बाद हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट की एक टीम दिल्ली पहुंची, जहां से 2 नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों नाइजीरियन नागरिकों के पास से 94 ग्राम हैरोइन व 10 ग्राम आइस ड्रग्स भी बरामद हुई है. इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी वीरेंद्र सैनी ने बताया कि आरोपियों के नाम स्टेनली कोरिया और इफेनीचुकव हैं. यह दोनों आरोपी दिल्ली में मदनगढ़ी इलाके में रह रहे थे.

पढ़ें: पानीपत में महिला हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

इन पर रामनगर थाना करनाल में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. एनसीबी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से मादक पदार्थ की सप्लाई के बारे में पूछताछ की जाएगी. जिससे इस पूरे नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.