ETV Bharat / state

करनाल: हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश के चलते की थी हत्या

author img

By

Published : Feb 24, 2022, 7:26 PM IST

Murder accused arrested in Karnal
Murder accused arrested in Karnal

करनाल पुलिस के सीआईए टू की टीम ने 20 फरवरी की शाम को युवक की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार (Murder accused arrested in Karnal) किया है. पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल और चाकू बरामद किया है.

करनाल: सीआईए टू की टीम ने 20 फरवरी की शाम को हुई युवक की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार (Murder accused arrested in Karnal) करने में सफलता हासिल कर ली है. पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल और चाकू बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

करनाल के ऊंचा समाना गांव निवासी वीरेन्द्र ने 21 फरवरी को थाना मधुबन में मामले की शिकायत दी थी. पुलिस शिकायत में वीरेन्द्र ने बताया कि परिवार में वह दो भाई और एक बहन है. उसका छोटा भाई सुमित सोनार की दुकान पर काम करता है. कुछ दिनों पहले सुमित का झगड़ा उसके ही गांव के अर्जुन, सन्दीप कोकी और रविन्द्र उर्फ तन्नी उर्फ तरूण से हुआ था. तीनों दोस्तों ने उसे जान से मरने की धमकी दी थी. 21 फरवरी को सूचना मिली की सुमित का शव पास के ही एक खेत में पडा हुआ है. जिसके बाद परिजन मौके में पहुंचे और शव की शिनाख्त की.

ये भी पढ़ें- पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, अपने भाई के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम

जिसके बाद वीरेन्द्र ने करनाल पुलिस थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया और मामले की जांच सीआईए टू की टीम को सौंप दी थी. सीआईए टू इंचार्ज निरीक्षक मोहनलाल के नेतृत्व में 23 फरवरी को हत्या के मुख्या आरोपी को मुख्य आरोपी अर्जुन को नजदीक रेलवे स्टेशन घरौंडा से गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने दो अन्य साथी रविन्द्र और संदीप के नाम का खुलासा किया. जिसके बाद सीआईए टू की टीम ने गुरुवार को रविन्द्र और संदीप को जी.टी. रोड कोहण्ड से गिरफ्तार किया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.