ETV Bharat / state

करनाल: किसान महापंचायत को लेकर सांसद संजय भाटिया ने की बीजेपी नेताओं के साथ बैठक

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 10:22 PM IST

MP Sanjay Bhatia holds meeting with BJP leaders on Kisan Mahapanchayat
किसान महापंचायत को लेकर सांसद संजय भाटिया ने की बीजेपी नेताओं के साथ बैठक

सांसद संजय भाटिया ने किसान महापंचायत को लेकर मंगलवार को पार्टी के पदाधिकारियों और विधायकों के साथ मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने अपील की कि सभी लोग किसानों के बीच जाकर तीन कृषि कानूनों के बारे में किसानों को जागरूक करें.

करनाल: मंगलवार की शाम सांसद संजय भाटिया ने ज्वैल्स होटल में किसान महापंचायत के आयोजन को लेकर एक बैठक की और पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों के साथ विचार-विमर्श किया. इस दौरान संजय भाटिया ने कहा कि 10 जनवरी को घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के गांव कैमला में किसान महापंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और किसानों से सीधा संवाद करेंगे.

सांसद संजय भाटिया ने विचार-विमर्श के दौरान कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए तीन नए कृषि कानून बनाए गए हैं. जिनका आने वाले दिनों में किसानों को सीधे तौर पर फायदा होगा और उनकी आमदनी दोगुनी करने में लाभदायक सिद्ध होंगे, लेकिन विपक्ष के लोगों को ये बात हजम नहीं हो रही है. वो अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने के चक्कर में किसानों को बर्गलाने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और विधायकगणों से आह्वान किया कि वे भारत सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों के बारे में किसान भाईयों को जागरूक करें और उनके बीच में जाकर कृषि कानूनों से होने वाले फायदों के बारे में उन्हें जानकारी दें.

ये भी पढ़ें: गुरुवार को केएमपी-केजेपी पर किसान करेंगे ट्रैक्टर परेड, महिलाओं ने भी थामी स्टेयरिंग

उन्होंने कहा कि देश में व्यवस्था परिवर्तन के कारण शुरू में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन जैसे-जैसे व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हो जाती है. तो उसका फायदा आम आदमी को मिलना शुरू हो जाता है. इसलिए किसान भाई किसी के बहकावे में न आएं, बल्कि अपने हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार के साथ विचार-विमर्श करके कृषि कानूनों में जहां कोई आपत्ति है. उसे मिल बैठकर दूर करवाएं, बातचीत से ही समस्या का हल निकलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.