ETV Bharat / state

Monsoon In Haryana: हरियाणा के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 6:56 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है. हरियाणा के 16 जिलों में विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

करनाल: चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 28 जून से लेकर 2 जुलाई तक हरियाणा का मौसम बुलेटिन जारी किया है. जिसमें मौसम विभाग ने 28 और 29 जून के लिए हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने दक्षिण हरियाणा और दक्षिण पूर्व हरियाणा (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत) में तेज बारिश की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें- Hathinikund Barrage: एक लाख क्यूसेक पानी होने पर ही खुलेंगे हथनीकुंड बैराज के गेट, यूपी, राजस्थान की नहरों को जारी रहेगी पानी की सप्लाई

इसके अलावा विभाग ने पश्चिम और दक्षिण पश्चिम हरियाणा (सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी) में बारिश के चेतावनी जारी है. इन जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. आज और कल इन जिलों में तेज बारिश होगी. इसके अलावा 30 जून, एक और दो जुलाई को भी बारिश की संभावना है. बारिश के अलर्ट को देखते हुए करनाल सिंचाई विभाग ने कमर कस ली है.

सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता नवतेज सिंह ने बताया कि मानसून को देखते हुए यमुना नदी पर बाढ़ से बचाव की सभी तैयारियां कर ली गई हैं. जिले के कुंडाकला और ढाकवाला गांव में स्टड का कुछ काम था, जो पूरा कर लिया गया है, इसके अलावा क्रेट्स, खाली बैग और बल्लियां वगैरा तैयार की कर ली गई है. आपदा की स्थिति में कश्तियां और कर्मचारियों को भी अलर्ट मोड़ पर रखा गया है. जैसे ही निर्देश होगा हम अपनी सारी मशीनरी वहां पर लगा देंगे.

ये भी पढ़ें- Hathinikund Barrage: एक लाख क्यूसेक पानी होने पर ही खुलेंगे हथनीकुंड बैराज के गेट, यूपी, राजस्थान की नहरों को जारी रहेगी पानी की सप्लाई

नवतेज सिंह ने कहा कि 1 जुलाई से सिंचाई विभाग में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया जाएगा जो 24 घंटे काम करेगा. इसके अलावा पुलिस द्वारा भी तीन कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जैसे ही पीछे से पानी छोड़ा जाता है. हमारे पास सूचना आ जाती है और हम उससे निपटने का प्रबंध कर लेते हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.