ETV Bharat / state

Lottery Fraud in Karnal: भारत सरकार का अधिकारी लॉटरी के बहाने ठगे लाखों रुपये, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 5:00 PM IST

Karnal police arrested thugs
करनाल साइबर क्राइम पुलिस ने 2 ठगों को दबोचा

साइबर क्राइम पुलिस ने दो ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है जो लोगों को आधार कार्ड पर लाॅटरी निकलने का लालच देकर ठगी (Lottery Fraud in Karnal) करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

करनालः साइबर क्राइम पुलिस करनाल ने ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी लाॅटरी निकलने (lottery fraud in karnal) का लालच देकर लोगों से लाखों रुपए ऐंठ लेते थे. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सतेद्र कुमार और बालकिशन है. इनके पास से पुलिस ने 69 हजार रुपये की नगदी, दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है. आरोपी बालकिशन पर ठगी का एक मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी दर्ज है.

गिरफ्तार आरोपी सतेंद्र और बालकिशन लोगों को ठगने के लिए वाॅयस चेंज एप का प्रयोग करते थे और लड़कियों की आवाज में बात करके उन्हें अपने जाल में फंसाते थे. मामले का खुलासा तब हुआ जब पानीपत स्थित पंजाब नेशनल बैंक में काम करने वाले प्रवीन नाम के व्यक्ति ने साइबर थाने में 18 जून 2022 को धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई. शिकायतकर्ता ने बताया कि 24 जून 2021 को एक पूजा शर्मा नाम की महिला का फोन उसे आया था. महिला ने अपने आप को भारत सरकार के आधार कार्ड विभाग की अधिकारी बताया था. उसने प्रवीन से कहा कि उसका 12 लाख रुपये का इनाम निकला है. जिसकी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कुछ जरूरी कागजात और रुपये देने पड़ेंगे. महिला ने शिकायतकर्ता को विश्वास में लेने के लिए अपना पहचान पत्र और एग्रीमेंट लेटर भी भेजा था.

पीड़ित ने महिला के कहने पर कागजात और 1 लाख 29 हजार 400 रुपये भेज दिये. रुपए भेजने के बाद किसी महिला का कोई फोन नहीं आया तो पीड़ित को अहसास हुआ कि किसी ने उसके साथ ठगी की है. आरोपी ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी पिछले दो साल से लोगों को ठग रहे थे. अभी तक कई लोगों के ये लाखों रुपयों का चूना लगा चुके हैं. जांच में पता चला है कि आरोपी ऑनलाइन लोन अप्लाई करने वाले लोगों को अपने जाल में फंसाते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.