ETV Bharat / state

करनाल पंचायत चुनाव: जिला परिषद के 25 वार्डों में कुल 239 उम्मीदवार मैदान में, 9 और 12 नवंबर को मतदान

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 3:03 PM IST

करनाल जिला परिषद चुनाव
करनाल जिला परिषद चुनाव

पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के दूसरे चरण के लिए जिले में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. जिला परिषद के 25 वार्डों से अब 239 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. नामांकन वापसी के बाद करनाल जिला परिषद चुनाव (karnal zilla parishad election) की सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने लघु सचिवालय के सभागार में उम्मीदवारों को राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा के नियमों के अनुसार चुनाव चिन्ह भी आवंटित किए.

करनाल: पंचायत चुनाव को लेकर करनाल उपायुक्त अनीश यादव (Karnal Deputy Commissioner Anish Yadav) ने बताया कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 9 नवंबर को पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों और 12 नवंबर को सरपंच व पंच पद के लिए मतदान होगा. उन्होंने बताया कि मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. यदि किसी जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 12 नवंबर को करवाया जाएगा. इसी तरह किसी सरपंच व पंच पद के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 14 नवंबर को होगा.

उपायुक्त ने बताया कि सरपंच व पंच पद के नतीजे उसी दिन चुनाव के बाद घोषित कर दिए जाएंगे, जबकि जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे सभी चरणों का चुनाव पूरा होने के बाद घोषित किए जाएंगे. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे पंचायती राज संस्था के चुनावों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और बिना लालच और भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

करनाल जिला परिषद चुनाव
करनाल में पहले चरण का चुनाव 9 और 12 नवंबर को.

एडीसी ने बताया कि जिला परिषद सदस्यों के लिए निर्धारित समय तक कुल 296 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें से स्कू्रटनी के दौरान 1 नामांकन पत्र रद्द हो गया. अब कुल 239 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें वार्ड नंबर 1 से 13 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 2 से 13 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 3 से 10 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 4 से 6 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 5 से 4 उम्मीदवार मैदान में हैं.

इसके अलावा वार्ड नम्बर 6 से 10 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 7 से 8 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 8 से 10 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 9 से 11 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 10 से 11 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 11 से 14 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 12 से 6 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 13 से 8 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 14 से 10 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 15 से 10 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 16 से 4 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 17 से 11 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 18 से 11 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 19 से 12 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 20 से 9 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 21 से 14 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 22 से 5 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 23 से 8 उम्मीदवार, वार्ड नम्बर 24 से 9 उम्मीदवार तथा वार्ड नम्बर 25 से 12 उम्मीदवार मैदान में शेष हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पंचायत चुनाव Live Update: नूंह में वोटिंग के दौरान हिंसक झड़प, भिवानी में फर्जी वोट के विरोध में सड़क पर जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.