ETV Bharat / state

करनालः अनाज मंडी में सब्जी मंडी लगाने के खिलाफ दुकानदारों का प्रदर्शन

author img

By

Published : Feb 13, 2020, 10:50 PM IST

करनाल में सरकारी सब्जी मंडी में मंडी न लगकर अनाज मंडी में लगाई जा रही है. जिसके कारण सरकारी सब्जी मंडी के दुकानदारों ने एक दिन का सांकेतिक धरना दिया.

karnal vegetable market shopkeepers protest
करनाल सब्जी मंडी के दुकानदारों ने दिया धरना

करनाल: जिले के सब्जी मंडी के दुकानदारों ने एक दिन का सांकेतिक धरना दिया. ये दुकानदार अनाज मंडी में सब्जी मंडी लगाने के अधिकारियों के फैसले का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इससे उनका धंधा चौपट हो गया है.

मुख्यमंत्री खट्टर ने अपने हाथों से किया था मंडी का उद्घाटन

दुकानदार जेपी शेखपुरा ने बताया कि ये सभी प्रदर्शनकारी करनाल के नई सब्जी मंडी के होलसेल के दुकानदार है. उन्होंने बताया कि उनकी लंबे समय से मांग थी कि उनके यहां एक सब्जी मंडी खोला जाए. जेपी शेखपुरा ने बताया कि हमारी मांगो को मानते हुए मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने उनको अपने हाथों से नई सब्जी मंडी का उद्धाटन किया.

करनाल सब्जी मंडी के दुकानदारों ने दिया धरना

इसे भी पढ़ें: हरियाणा के इसी गांव के रहने वाले हैं अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में AAP की जीत से जश्न का माहौल

उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत के चलते यह मंडी अब अनाज मंडी के शेड में लग रही है. जिसके कारण उनकी दुकानदारी बंद हो गई है. उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी को अनाज मंडी में सिफ्ट करने के कारण उनकी दुकानदारी बंद हो गई है और उनका व्यापार बिलकुल ठप्प पड़ गया है.

दुकानदारों ने मांग करते हुए कहा कि अनाज मंडी में सब्जी मंडी लगना बंद हो और सरकारी सब्जी मंडी में बोली शुरु की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.