ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पड़ेगी भारी, पुलिस ने शुरू किया सड़क सुरक्षा सप्ताह

author img

By

Published : Feb 4, 2019, 7:48 PM IST

30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत

करनाल पुलिस ने सोमवार से 30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की.

करनाल: सड़क पर होने वाले हादसों में कमी लाने और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए करनाल पुलिस ने सोमवार से 30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की.

जानकारी के लिए बता दें कि सड़क सुरक्षा सप्ताह चार से दस फरवरी तक चलेगा.

स्कूल बसों की हुई चेकिंग
सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर आज हुड्डा ग्राउंड में करनाल के सभी स्कूलों की चार सौ बसों की चेकिंग की गई. इस दौरान बसों के ड्राइवर और कंडक्टर को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई.

नियमों की अनदेखी पड़गी भारी
अतिरिक्त उपायुक्त निशांत यादव ने बताया कि आज सभी स्कूल बसों को चैक किया गया. जिन बसों में कमी है. उनको नोटिस दिए जाएगा. ओवर लोडिंग वाहनों को चैक कर उनकी चलानिंग भी की जाएगी.

किया गया जागरुक
एसपी सुरेंदर सिंह भोरिया ने सभी बस चालकों और महिला हेल्परों को बताया कि सड़क हादसों में हर साल लाखों लोग जान गवाते है. जो किसी भी महामारी या विश्व युद्ध से भी ज्यादा होती है. जिनकी हमे चिंता करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह से लोगों को जागरूक किया जाए जाएगा.

30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत

HAR                             KARNAL
REPORTER                 RAKESH KUMAR SHARMA


04-FEB-KARNAL-ROAD-SAFETY- 04 FILES_SEND ON FTP

स्टोरी -  करनाल में सडक सुरक्षा सप्ताह को लेकर आज  हुड्डा  ग्राउंड में करनाल के सभी स्कूलों की 400 बसों को पुलिस ने किया चैक, ट्रेफिक पुलिस के साथ एसपी सुरेंदर सिंह भोरिया व् अतिरिक्त उपायुक्त निशांत यादव ने बसों को खुद किया चैक, दिए दिशा निर्देश ट्रेफिक नियमो की पालना करने वाले बस चालकों को एसपी ने किया समानित, विश्व युध्ध या महामारी में भी इतनी मौत नहीं हुई  जितनी मौते हो रही है सडक हादसों में , हर साल लाखों लोग जान से धो बैठते है हाथ  ---एसपी - करनाल  

एंकर -  सडको  पर हर रोज हो रहे हादसों में कमी लाने हेतु हादसों के प्रति जागरूकता को लेकर करनाल पुलिस ने आज से 30 वां सडक सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई ! जो चार फरवरी से दस फ़रवरी तक चलेगा ! आज हुड्डा ग्राउंड में करनाल के सभी स्कूलों की चार सौ बसों सहित ड्राइवर व् हेलपरों को बुलाया गया था ! जिनको ट्रेफिक के नियमो की पालना करने हेतु समझाया गया और सडक हादसों में कमी लाने के लिए प्रयास के लिए प्रेरित किया ! 

वीओ - एसपी सुरेंदर सिंह भोरिया ने सभी बस चालको महिला  हेल्परों को बताया की सडक हादसों में प्रति साल लाखो लोग जान गवाते है ! जो किसी भी महामारी या विश्व युद्ध से भी ज्यादा होती है ! जिन की हमे चिंता करनी चाहिए ! सडक हादसे में लाखो की संख्या में जो मौते हो रही है ! यह काफी गम्भीर बात है ! जिन में कमी लाने का पर्यास है ! सडक सुरक्षा सप्ताह द्वारा लोगो को जागरूक किया जाये ! 

वीओ -  एसपी ने कहा की हमारा मकसद चालान काटना ही नही बल्कि लोगो की जान बचना भी इसका मकसद है ! उन्हों ने बताया की करीब 5 हजार लोगो ने  पिछले साल हरियाणा में सडक हादसों में जान गवाई है ! चालकों का सडक सुरक्षा में अहम रोल होता है ! इसलिए इनको ट्रेफिक रुल समझाये गए ! ताकि हादसों में कमी लाई जा सके !

बाईट- एसपी सुरेंदर सिंह  भोरिया 

वीओ - अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया की आज सभी स्कूलों की बसों को चैक किया गया ! जिन बसों में कमी है ! उनको नोटिस दिए जायेगा ! सभी सरते पूरी होनी चाहिए ! जो भी कमी होगी पूरा किया जायेगा ! सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूक किया जायेगा और स्वास्थ्य की चैकिंग भी की जाएगी ! ओवर लोडिंग वाहनों को चैक कर उनकी चलानिंग भी की जाएगी !

बाईट- निशांत यादव - अतिरिक्त उपायुक्त 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.