ETV Bharat / state

Haryana Nuh Violence: हिंसा के मद्देनजर करनाल में भी पुलिस का सख्त पहरा, धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

author img

By

Published : Aug 1, 2023, 6:56 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 7:19 PM IST

Karnal police alert
करनाल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

हरियाणा के नूंह में हिंसा के चलते कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए जिलों की पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है. करनाल में हालात सामान्य बनाए रखने के लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का अफवाह फैलाने पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.

करनाल: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा को देखते हुए पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. जिसके चलते करनाल में भी पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है. किसी भी तरीके की हिंसा से निपटने के लिए करनाल में पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग, मस्जिद व मंदिरों पर तैनात कर दी गई है. मधुबन पुलिस एकेडमी से 400 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग जिलों में भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: नूंह में हिंसा के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट, कई जिलों में धारा 144 लागू, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, जानें सभी जिलों का हाल

करनाल पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया अफवाह ना फैलाएं. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अथवा संगठन किसी तरह की अफवाह फैलाने का दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आमजन से शांति बनाए रखने व कानून व्यवस्था की स्थिति को बरकरार रखने में जिला पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की.

Karnal police alert
करनाल में धार्मिक स्थलों पर पुलिस जवान तैनात किए गये हैं.

नूंह जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए करनाल पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और एहतियातन करनाल पुलिस की फोर्स को ताऊ देवी लाल चौक पर तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा जिले की तमाम फोर्स को भी स्टैंड टू रखा गया है. ताकि किसी भी स्थान पर फोर्स की जरूरत महसूस होने पर फोर्स को मूव किया जा सके. ताऊ देवी लाल चौक पर हनुमान मंदिर के पास करनाल पुलिस की फोर्स को तैनात किया गया है. ताकि लोगों में भय का माहौल पैदा ना हो और लोगों के बीच एक सुरक्षा का संदेश जाए.

ये भी पढ़ें: Nuh Violence Live Updates: हरियाणा में हिंसा फैलाने के 70 आरोपी हिरासत में, अब तक 5 की मौत, मृतक के परिजनों को मुआवजा देगी सरकार

Karnal police alert
करनाल में हर जगह प्रमुख स्थलों पर पुलिस तैनात है.

सोशल मीडिया पर इस संबंध में फर्जी खबरें डालकर व अफवाहें फैला कर समाज का माहौल खराब करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी. सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहें फैला कर समाज में सांप्रदायिक दंगे, भ्रम, घृणा, दहशत और दुश्मनी फैलाने का प्रयास करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. जिले में पुलिस हर जगह तैनात कर दी गई है. ताकि किसी भी समुदाय के लोग एक जगह पर इकट्ठा ना हो सके और किसी भी प्रकार की हिंसा को होने से बचाया जा सके. शशांक कुमार सावन, पुलिस अधीक्षक, करनाल

  • नूंह में हुई दो गुटों की हिंसा के मद्देनजर कोई भी व्यक्ति या संगठन सोशल मीडिया या अन्य किसी भी माध्यम से ना फैलाएं अफवाह- एसपी #शशांक_कुमार_सावन

    शांति व कानून एंव कानून व्यवस्था बनाए रखने में करें जिला पुलिस का सहयोग।@police_haryana @igkarnal @shashanksawan pic.twitter.com/Ez3lUqyLLi

    — Karnal Police (@PoliceKarnal) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि करनाल मधुबन पुलिस एकेडमी से भी मंगलवार सुबह ही 400 पुलिसकर्मियों को मेवात, गुरुग्राम, फरीदाबाद के आस-पास तैनाती के लिए भेजा गया है. यह 400 पुलिस कर्मचारी 50 लोगों की 8 टुकड़ियों में भेजे गए हैं और वहां पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के लिए मधुबन पुलिस अकादमी में बाकी पुलिस कर्मचारियों को भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है.

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: हरियाणा में हिंसा के दौरान का CCTV फुटेज आया सामने, लाठी-डंडे के साथ दिख रही भीड़, देखें वीडियो

Last Updated :Aug 1, 2023, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.