ETV Bharat / state

Karnal Crime News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या करने का आरोप

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 1:36 PM IST

Updated : Aug 20, 2023, 1:54 PM IST

करनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 9 महीने की गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है. मृत महिला के मायके पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. मायके पक्ष वालों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Karnal Crime News)

Woman commits suicide in Karnal
करनाल में महिला ने की खुदकुशी

करनाल: हरियाणा के करनाल में खुदकुशी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसके चलते प्रशासन की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. शनिवार को करनाल के बड़ा गांव में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुदकुशी कर ली. मृतक महिला 9 महीने की गर्भवती भी थी. मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. मायके पक्ष के द्वारा घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य लेकर सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है.

ये भी पढ़ें: Karnal Crime News: भाई की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 100 रुपये के लिए लाठी से पीटकर उतारा था मौत के घाट

मेरी बहन आरजू (उम्र- 23 वर्ष) की शादी करनाल के बड़ा गांव के रहने वाले शुभम से हुई थी. बहन को शादी की शुरुआती समय से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते आ रहे थे. मेरी बहन आरजू को एक 2 साल की बेटी है और वह एक बार फिर से 9 महीने की गर्भवती थी. ससुराल पक्ष के लोग मेरी बहन को डिलीवरी करने के लिए मायके भेज रहे थे, लेकिन वह ससुराल में ही रहना चाहती थी. इसी के चलते ससुराल पक्ष नाराज था, ऐसे में ससुराल पक्ष को लोगों ने उसे जान से मार दिया. जिन परिस्थितियों में वह मृत पड़ी थी, उसे देख कर लग रहा था कि उसने खुदकुशी नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है. - मृतक आरजू का भाई

सालवन गांव की रहने वाली मृतक आरजू के परिजनों ने बताया कि, उनके पास पुलिस का फोन आया था कि उनके खिलाफ ससुराल पक्ष के द्वारा शिकायत की गई है. वह अपनी बहन को लेकर थाने आ जाएं, जब वह अपनी बहन को लेने के लिए उसके ससुराल गए और उन्होंने दरवाजा खोलने के लिए कहा, लेकिन अंदर से किसी की आवाज नहीं आई और बाहर ताला लगा हुआ था. जब उन्होंने बाहर से ही खिड़की से देखा तो बहन अपने कमरे में मृत पड़ी हुई थी. जिसके चलते मायके पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को ससुराल पक्ष ने ही मार दिया है और जानबूझकर पुलिस में शिकायत दी है.

शनिवार को सुबह के समय आरजू के साथ लड़ाई हुई थी. लड़ाई होने के बाद मैं घर से चला गया था. इसके बाद आरजू अपनी बेटी को पीटकर अपने साथ कमरे में ले गई थी. घर से निकलने के बाद मैं अपने खेत में चला गया था. यह सब होने के बाद मेरी पत्नी और बेटे बहू की शिकायत करने के लिए थाने गए थे, जिसके बाद महिला थाना से मायके पक्ष को फोन किया गया था. जब वह थाने में शिकायत देने के लिए गए, उसके बाद बहू ने आत्महत्या कर ली. - मृत महिला के ससुर

ये भी पढ़ें: करनाल में सातवीं कक्षा के छात्र ने की खुदकुशी, स्कूल जाने को लेकर मां से हुई थी कहासुनी

मायके पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और हत्या की शिकायत दी है. मृत महिला के परिजनों के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, जिसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव को सौंप दिया जाएगा. दोनों पक्षों के बयान दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है. - तरसेम, कुंजपुरा थाना प्रभारी

Last Updated : Aug 20, 2023, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.