Jas Murder Case: हत्यारोपी महिला ने दिया बेटी को जन्म, 5 साल के भतीजे का केबल से घोंटा था गला

author img

By

Published : Nov 20, 2022, 11:19 AM IST

Etv Bharat

सात महीने पहले करनाल में 5 साल के जस नाम एक बच्चे की हत्या कर दी गई थी. अब जस हत्यकांड में एक नई जानकारी सामने आई (Jas hatyakand update) है. दरअसल मुख्यआरोपी अंजली ने एक बच्ची को जन्म दिया है. बच्ची

करनाल: सीएम सिटी करनाल के कमालपुर रोड़ान में जस हत्याकांड (Jas Murder Case) की मुख्य आरोपी अंजली ने एक लड़की को जन्म दिया है. जब अंजली ने जस की बेरहमी से हत्या की थी, उस समय अंजली ढाई महीने की प्रेग्नेट थी. 14 नवंबर की शाम करनाल जेल में बंद अंजली को लेबर पेन शुरू हुई थी इसके बाद अंजली को करनाल सिविल अस्पताल (Karnal Civil Hospital) में भर्ती करवाया गया. जहां पर अगले दिन लेबर वार्ड में अंजली की डिलीवरी की गई. उसने एक बच्ची को जन्म दिया. उसके बाद लेबर वार्ड से अंजली को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया. इसके बाद 16 नवंबर को अंजली को जेल भेज दिया गया. बच्ची व अंजली की हालत सामान्य है.


क्या है पूरा माामला- 5 अप्रैल 2021 को 5 साल का जस दुकान पर टॉफी लेने गया था. उसके बाद वह घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी आस-पास तलाश की लेकिन उसका सुराग नहीं लगा. इसके बाद गांववालों का शक एक संदिग्ध बाबा पर गया जो गांव में भिक्षा मांगने आया था. वह सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दे रहा था. पुलिस ने उक्त संदिग्ध बाबा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सामने आया कि उसने जस का अपहरण नहीं किया था. इसके बाद रात को पुलिस ने गांव में घर-घर जाकर तलाशी ली लेकिन जस और उसके परिवार के चार से पांच घर छोड़ दिए थे.

छह अप्रैल 2021 की सुबह इन घरों की तलाशी लेने का निर्णय लिया था. छह अप्रैल की सुबह करीब साढ़े पांच बजे किसी ने जस का शव अपने पड़ोसी के पशु के बाड़े के ऊपर शेड की छत पर फेंक दिया. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर परिजनों के शक के आधार पर जस की रिश्ते में लगने वाली ताई और उसके पति व सास को थाने बुलाकर पूछताछ की. क्योंकि इनके साथ जस के पिता का पहले से खेत को लेकर झगड़ा चल रहा था. ऐसे मे पूरा गांव व परिवार उन्हीं को आरोपी मान रहा था लेकिन शनिवार को पुलिस ने इस मामले में दूसरी महिला अंजलि को गिरफ्तार कर लिया जो जस की रिश्ते में चाची लगती ( Jas murder Case Accused) है.

पुलिस पूछताछ में अंजली ने खुलासा किया था कि उसी ने मोबाइल चार्जर के तार से गला दबाकर बच्चे हत्या की (jas murder case karnal) थी. फिलहाल पुलिस ने ढाई महीने की गर्भवती आरोपी महिला को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है. रिमांड पर उसने पूरी घटना को कबूला और आरोपी अंजलि को सीन ऑफ क्राइम क्रिएट करने के लिए वहां पर ले जाया गया. बाद में पुलिस के द्वारा सारे तथ्य जुटाने के बाद आरोपी अंजलि को आरोपी मानते हुई न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.