ETV Bharat / state

Karnal News: सरकार ने कम बजट में कांग्रेस की तुलना में दोगुने काम किए, घर बैठे पोर्टल पर मिल रही सुविधाएं- CM

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 9:35 PM IST

करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम किया. जैनपुर साधान गांव में लोगों की शिकायतें सुनी. मौके पर बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन भी बनवाई. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है.

CM Manohar Lal Jansamvad in Karnal
करनाल में सीएम जनसंवाद कार्यक्रम

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को जन संवाद कार्यक्रम के 21वें दिन की शुरुआत करनाल जिले के गांव जैनपुर साधान से की. इस अवसर पर उन्होंने लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि पिछले करीब साढ़े 8 वर्षों में वर्तमान सरकार ने कम बजट में पिछली कांग्रेस सरकार की तुलना में दोगुने कार्य किए हैं. हमने भ्रष्टाचार रहित और बिना भेदभाव, पारदर्शी तरीके से कार्य किया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सर्व जातीय महापंचायत: 28 अगस्त को नूंह में फिर ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान, हिंसा पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग

हरियाणा के CM मनोहर लाल ने रविवार को करनाल के इंद्री में जनसंवाद किया. जैनपुर साधान गांव में उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनी. साथ ही गांव में जिन बच्चों का जन्मदिन था, उन्हें गिफ्ट दिए. इसके अलावा बाकी बच्चों को भी कुछ किताबें भेंट की. गांव में विकास कार्यों के लिए ग्रांट भी गांव की जनसंख्या के आधार पर जारी की जाएगी. भविष्य में विकास कार्यों के लिए गांव में प्रति व्यक्ति 2 हजार रुपये ग्रांट मिलेगी. मुख्यमंत्री ने सरपंचों से अनुरोध किया कि वह हर परिवार की फैमिली आईडी जरूर बनवाएं.

  • इंद्री के जैनपुर साधान गांव में आयोजित #जनसंवाद कार्यक्रम में आए हुए हर नागरिक की एक-एक बात को ध्यान से सुना एवं शिकायतों के समाधान हेतु तत्काल निर्देश दिए।

    हरियाणा के नागरिकों को सरकारी योजनाओ आदि का लाभ Direct Benefit Transfer के माध्यम से सीधा उनके खाते में मिल रहा है।

    पहले… pic.twitter.com/uz9bIPA4X1

    — Manohar Lal (@mlkhattar) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वयं सहायता समूह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. क्योंकि स्वयं सहायता समूह को मात्र एक प्रतिशत की ब्याज दर पर 1 लाख से 20 लाख रुपये तक ऋण उपलब्ध करवाया जाता है. आयुष्मान भारत योजना लोगों के लिए वरदान बनी है. आयुष्मान भारत योजना के तहत पहले प्रदेश के साढ़े 15 लाख परिवारों के कार्ड बने थे, जो 5 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में करवा सकते थे. अब 15 अगस्त से इसका दायरा 1 लाख 80 हजार रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए पोर्टल 15 अगस्त से खोला जायेगा जो 15 सितम्बर तक ही खुला रहेगा.

मुख्यमंत्री के जैनपुर साधान गांव में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान रामगढ़ गांव के एक फरियादी ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि उनके गांव में पुराने समय में 136 कनाल 19 मरले जमीन गऊ चरान के लिए छोड़ी गई थी. परंतु कुछ लोगों ने जमीन पर पिछले 28 वर्षों से जबरन कब्जा किया हुआ है. इसके लिए गांव के कई लोगों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से भी गुहार लगाई. परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई. यहां तक कि सीएम विंडो पर भी शिकायत दे चुके हैं. मुख्यमंत्री इस बात को सुनकर हैरान हुए कि करीब 17 एकड़ से अधिक पंचायती जमीन पर इतने लंबे समय समय से लोग कब्जा किए हुए हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों की हड़ताल पर लगाया एस्मा, बिना वारंट गिरफ्तारी और 6 महीने सजा का प्रावधान

उन्होंने उपायुक्त अनीश यादव को निर्देश दिए कि 16 अगस्त को सुबह 11 बजे इस मामले में सुनवाई करें और उन्हें सूचित करें. इसी प्रकार गांव कलरी जागीर के एक फरियादी ने बताया कि 2 दिसंबर 2022 को उनकी गर्दन पर चाकू से कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. जिसकी चोट की फोटो व मेडिकल रिपोर्ट भी उनके पास है. फिर भी इस मामले में पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया और न ही उनकी सुनवाई की जा रही है.

  • हमने जो कहा, वो किया!

    60 वर्ष पूर्ण होने पर घर बैठे पेंशन देने का जो वादा हमने किया था उसे हम लगातार पूरा कर रहे हैं।

    आज इन्द्री विधानसभा के जैनपुर साधान गांव में #जनसंवाद के दौरान पात्र लोगों को मौके पर ही 'वृद्धावस्था सम्मान भत्ता' प्रमाण पत्र प्रदान कर अंत्योदय उत्थान के… pic.twitter.com/Wh07TWvLnw

    — Manohar Lal (@mlkhattar) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन को निर्देश दिए कि पुलिस अधीक्षक भी 16 अगस्त को सुबह 11 बजे इस मामले की सुनवाई करें और इतना ही नहीं जिले के पुलिस से संबंधित इस प्रकार के जितने भी मामले हैं, उन सभी की सुनवाई करें और जब तक सुनवाई नहीं होती कार्यालय में ही उपस्थित रहें.

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विधायक रामकुमार कश्यप तथा आस -पास के गांवों के सरपंचों द्वारा रखी गई मांगों को स्वीकार करते हुए 76 किलोमीटर लंबाई की 15 सडक़ों की मरम्मत, सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण का कार्य जिस पर करीब 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जैनपुर साधान गांव में अब तक विकास कार्यों पर 2.24 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं.

  • हमारी निष्ठाएं माँ भारती और प्रत्येक भारतवासी के लिए निरन्तर कार्य करने हेतु अडिग हैं!

    जनहित के संकल्प और विश्वास के साथ #जनसंवाद कार्यक्रम में आज इंद्री विधानसभा क्षेत्र के दनियालपुर में ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही समाधान किया व शेष के… pic.twitter.com/UYzhIN5BHB

    — Manohar Lal (@mlkhattar) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मनोहर लाल ने रविवार को इंद्री हल्के के गांव डबकौली कलां के ग्राम ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया और गांव साथ लगती हल्के की 25 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली 73 किमी लंबी सडक़ों के सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री रविवार को गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं सभी से बात की और उनसे उनके पिछले नौ साल के अनुभव के बारे में जाना.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में हड़ताल पर बैठे क्लर्कों को सरकार का बड़ा झटका, अब तहसीलदार करेंगे जमीन की रजिस्ट्री, नो वर्क नो पे ऑर्डर लागू

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार के खजाने का एक एक पैसे का हिसाब रखा जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार के खजाने पर पहला अधिकार गरीब जनता का है. गरीबों के कल्याण के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बिना किसी खर्ची पर्ची के युवाओं को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरी दी जा रही हैं. (Press )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.