ETV Bharat / state

Haryana Fungal Infection: हरियाणा में बरसात में फंगल इन्फेक्शन के मामलों में बढ़ोतरी, जानिए इसके लक्षण और कारण

author img

By

Published : Jul 28, 2023, 10:55 AM IST

Haryana Fungal Infection Cases
हरियाणा में बरसात में फंगल इन्फेक्शन

बरसात का मौसम अपने साथ-साथ कई बीमारियों को भी लेकर आता है. बरसात के मौसम में फंगल इन्फेक्शन यानी स्किन संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ जाता है. फंगल इन्फेक्शन एक संक्रमित रोग है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. हरियाणा में बरसात के मौसम में फंगल इन्फेक्शन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आइए चर्म रोग विशेषज्ञ से जानते हैं कि आखिर इसका क्या कारण है और इससे कैसे बचा जा सकता है. (Haryana Fungal Infection Cases)

हरियाणा में बरसात में फंगल इन्फेक्शन के मामलों में बढ़ोतरी.

करनाल: इन दिनों देश भर में बरसात का मौसम चल रहा है. पिछले काफी दिनों से हरियाणा के कई जिलों में बरसात के पानी के ज्यादा चलते बाढ़ आई हुई थी, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. एक ओर जहां प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध कर रहा था, तो वहीं अब करनाल का स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है. क्योंकि, बरसात के दिनों में अब फंगल स्किन संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. फंगल स्किन संक्रमण बरसात के दिनों में ज्यादा होता है. इस साल यह काफी ज्यादा फैला हुआ है, जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसका मुख्य कारण बरसात का पानी और बाढ़ है.

ये भी पढ़ें: Eye Flu: बारिश में तेजी से फैलती है आंखों की यह बीमारी, बचना है तो इन बातों का रखें ध्यान

फंगल स्किन संक्रमण के 50% मामले: सिविल हॉस्पिटल करनाल में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका ने बताया कि उनके पास चर्म रोग की हर दिन करीब 300 ओपीडी होती है. इनमें से 50% ओपीडी फंगल स्किन संक्रमण की है. उन्होंने कहा कि, बरसात शुरू होने के साथ ही फंगल इन्फेक्शन के मामले ज्यादा आने लगे हैं. इसका मुख्य कारण बरसात का पानी है, क्योंकि बरसात के पानी में कोई भी इंसान जाता है तो कुछ गंदे पानी से फंगल स्क्रीन संक्रमण की बीमारी होती है. उन्होंने कहा कि, यह हर वर्ग के इंसान में देखा जा रहा है, क्योंकि हर कोई बरसात के पानी में गीला हो जाता है जिसके चलते वह इस संक्रमण का शिकार हो जाता है.

फंगल इन्फेक्शन के लक्षण: डॉ. मोनिका ने बताया कि, फंगल स्किन संक्रमण के कई लक्षण हैं, जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से पहचान सकता है. इस संक्रमण में शरीर पर लाल रंग के दाग या दाने हो जाते हैं, जिसमें बहुत ज्यादा खुजली होती है. यह लगातार फैलता जाता है. इंसान के पैरों में यह ज्यादा देखने को मिल रहा है. क्योंकि, अगर बरसात के पानी में पूरी बॉडी गीली ना हो तो कम से कम इंसान के पैर जरूर गिले होते हैं, जिसके चलते व्यक्ति संक्रमण का शिकार हो जाता है.

Symptoms of Fungal Infection
फंगल इन्फेक्शन के लक्षण.

फंगल इन्फेक्शन से बचाव: डॉ. मोनिका ने बताया कि, इस संक्रमण से बचाव करने के लिए किसी भी इंसान को सबसे पहले थोड़ी सी समस्या होने पर डॉक्टर से अवश्य अपनी समस्या को दिखाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोशिश करें कि पानी में न भीगें, क्योंकि पानी के चलते यह ज्यादा फैलता है और गंभीर हो जाता है. घर में अगर वह कोई कपड़ा प्रयोग कर रहा है तो उस कपड़े का प्रयोग कोई दूसरा ना करें. इस दौरान धुले हुए, साफ, सूती और सूखे कपड़े पहनें. डॉक्टर ने जितने दिन का ट्रीटमेंट बताया है, उस ट्रीटमेंट को पूरा करें. उन्होंने कहा कि, यह देखने में आ रहा है कि कितने लोग बीच में ट्रीटमेंट छोड़ देते हैं तो कई महीनों तक इसका इलाज मरीज को लेना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह संक्रमण काफी गंभीर भी हो सकता है. इसे ठीक होने में काफी समय लग सकता है. संक्रमण के दौरान हेल्दी डाइट लें, ताकि इम्युनिटी काफी अच्छी बनी रहे. इम्युनिटी अच्छी होगी तो संक्रमण का असर कम होगा.

ये भी पढ़ें: Meri Fasal Mera Byora: बाढ़ पीड़ित किसान अब व्यवस्था से परेशान, नहीं हो रहा फसलों का पंजीकरण, लास्ट डेट बढ़ाने की मांग

संक्रमण एक से दूसरे इंसान में फैलता है: डॉ. मोनिका ने बताया कि, यह फंगल स्किन प्रॉब्लम एक संक्रमण की बीमारी है. अगर परिवार में किसी एक सदस्य को यह बीमारी हो जाती है तो परिवार के अन्य सदस्यों उससे दूर रहना चाहिए, ताकि वह किसी दूसरे के संपर्क में ना आए. क्योंकि यह एक सदस्य से दूसरे सदस्य में बहुत तेजी से फैलता है. इस दौरान अगर किसी भी सदस्य को या संक्रमण हो जाता है तो उसके प्रयोग किया हुआ कोई भी कपड़ा कोई दूसरा इंसान प्रयोग ना करें. अगर किसी भी परिवार के कई सदस्यों को यह बीमारी हो जाती है एक इंसान सरकारी हॉस्पिटल में आकर अपना चेकअप करा कर सभी सदस्यों की टीम मेडिसिन लेकर उनका ट्रीटमेंट शुरू कर सकते हैं.

Fungal Infection Causes
फंगल इन्फेक्शन के कारण.

कम इम्युनिटी शुगर और एचआईवी के पीड़ित में जल्दी से फैलता है संक्रमण: डॉ. मोनिका ने बताया कि, वैसे यह संक्रमण किसी भी आम इंसान में हो सकता है, लेकिन अगर किसी इंसान की इम्युनिटी कमजोर है तो उसने यह ज्यादा तेजी से फैलता है. वहीं, जिन लोगों को शुगर और एचआईवी की बीमारी है उनको बरसात के दिनों में काफी ध्यान देने की आवश्यकता है. क्योंकि अगर वैसे लोग इनका शिकार हो जाते हैं, ठीक होने में कई महीने लग जाते हैं. ऐसे कम इम्युनिटी शुगर और एचआईवी के पीड़ित लोगों को अपना इस मौसम में खास ध्यान रखना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.