ETV Bharat / state

Karnal Crime News: साइप्रस भेजने के नाम पर करीब 9 लाख रुपये की ठगी, ऐसे हुआ खुुलासा

author img

By

Published : Jun 25, 2023, 8:26 AM IST

Fraud in the name of sending abroad in Karnal
साइप्रस भेजने के नाम पर करीब 9 लाख रुपये की ठगी

करनाल में कबूतरबाजी का मामला सामने आया है. साइप्रस भेजने के नाम पर करीब 9 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी यमुनानगर जिले का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. (Fraud in the name of sending abroad in Karnal)

करनाल: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि पुलिस भी लगातार लोगों को शातिरों के झांसे में ना आने की अपील कर रही है. बावजूद इसके लोग ठगों के जाल में फंस रहे हैं. विदेश भेजने के नाम पर करनाल के तरावड़ी क्षेत्र में लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

ये भी पढ़ें: अगर आप भी विदेश जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, कहीं भारी ना पड़ जाए छोटी सी लापरवाही

करनाल में कबूतरबाजी का मामला: करनाल पुलिस ने कबूतरबाजी के मामले में साइप्रस भेजने के नाम पर करीब 9 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में अमित नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी अमित यमुनानगर जिले का रहने वाला है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस वारदात का मुख्य आरोपी नरेंद्र कैहरवा गांव का है. आरोपी अमित नरेंद्र का साला है. आरोपी नरेंद्र ने अपनी पत्नी सोनी देवी के माध्यम से पीड़ित पक्ष से सम्पर्क किया और बाकि आरोपियों के खातों में उनसे पैसे डलवाकर अपने पास मंगवा लिए. आरोपी नरेंद्र पिछले करीब पांच-छह साल से साइप्रस में ही रहा है और बाद में उसकी पत्नी सोनी देवी भी साइप्रस में ही उसके पास चली गई थी. इस मामले में आरोपी अमित ने भी शिकायतकर्ता कोमल से नरेंद्र के कहने पर अपने खाते में पैसे जमा करवाए थे.

ये भी पढ़ें: करनाल DIET में CM फ्लाइंग की छापेमारी, गंदगी से भरा मिला रसोईघर, कई कर्मचारी मिले नदारद

विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी: शिकायतकर्ता कोमल ने बताया कि, 'नरेंद्र और अमित ने मिलकर मुझे और मेरे पति गुलशन को साइप्रस देश भेजने के नाम पर दिसम्बर 2021 से सितम्बर 2022 तक 8,85,024 रुपये की धोखाधड़ी की. आरोपियों द्वारा अकेली कोमल का ही वीजा लगवाया गया और उसे साइप्रस देश बुलाकर उसको प्रताड़ित किया गया और कुछ दिन में ही उसे भारत वापस भेज दिया गया.

न्यायिक हिरासत में आरोपी: वहीं, जांच अधिकारी थाना तरावड़ी ने बताया कि इस मामले में छानबीन करने के बाद आरोपी अमित को गिरफ्तार किया गया है. उससे एक लाख की नकदी बरामद की गई है. जांच अधिकारी ने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.