ETV Bharat / state

करनाल में गन्ना किसानों की महापंचायत, 9 मांगों को रख तैयार की रूपरेखा

author img

By

Published : Oct 10, 2019, 7:40 PM IST

गन्ना किसानों की महापंचायत

करनाल में गन्ना किसानों ने भाकियू के बैनर तले महापंचायत की. महापंचायत में प्रदेशभर से आए सैकड़ों गन्ना किसानों ने हिस्सा लिया.

करनाल: गन्ना किसानों ने करनाल की सरकारी शुगर मिल में किसान महापंचायत का आयोजन किया. महापंचायत में प्रदेश के कई जिलों से किसानों ने हिस्सा लिया.

करनाल में गन्ना किसानों की महापंचायत
महापंचायत के बारे में जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रत्न मान ने बताया कि किसानों ने महापंचायत में कई मांगे रखी. किसानों ने गन्ने की कीमत 400 रुपये प्रति किवंटल रखने की मांग की. इसके साथ ही किसानों ने ये भी मांग रखी कि शुगर मिलो तक पहुंचने के लिए किसानों को काफी किराया देना पड़ेता है. ऐसे में किसानों को शुगर मिल तक पहुंचने के लिए किराया भी दिया जाए.

करनाल में गन्ना किसानों की महापंचायत

महापंचायत में रखी गई 9 मांगें
रत्न मान ने बताया कि महापंचायत में किसानों ने कुल 9 मांगें रखी. जिसे अब पूरा करवाने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद जिस किसी भी पार्टी की सरकार बनेगी वो ये मांगें उस सरकार तक पहुंचाएंगे और अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़िए: फतेहाबाद में डॉक्टर से मारपीट का मामला, पिटाई के विरोध में डॉक्टर्स ने की हड़ताल

10 अक्टूबर को की थी पंचायत

बता दें कि महापंचायत से पहले भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले गन्ना किसानों ने 10 अक्टूबर को पंचायत का भी आयोजन किया था. जिसके अब ये महापंचायत आयोजित की गई है. किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वो सरकार बनने के बाद बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.

Intro:करनाल सरकारी शुगर मिल से जुडी विभिन्न मागो को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले शुगर मिल में किसान महापंचायत का हुआ आयोजन गया ,किसान महापंचायत की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रत्न मान ने की ,

 Body:गन्ना उत्पादक किसानो की मागो का समाधान करवाने को लेकर आज शुगर मिल में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया ,महापंचायत में प्रदेश के कई जिलों से किसान पहुँचे थे ,किसानो की मांगो के बारे में  जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रत्न मान ने कहा कि पिराई का काम हरियाणा की सभी मिलो में एक तारिख  से शुरू हो जानी चाहिए क्यूंकि फिर मिल प्रशासन पिराई के काम को मार्च अप्रैल तक ले जाते है  इससे किनानो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।गन्ने की कीमत 400 रूपये प्रति किवंटल मिलनी चाहिए।  गन्ने की पिराई शुरू होने वाली है  बौण्ड में की जा रही 9 प्रतिशत कटौती को बन्द किया जाये , बॉण्ड में पिछले वर्ष सप्लाई किये गए गन्ने की तुलना किसी प्रकार की कमी नहीं की जाये , तथा गन्ना खरीद केन्द्रो से सम्बंधित शुगर मिलो तक किसानो से लिए जाने वाला किराया समापत किया जाये ,कुल 9 मांगो की जानकारी दी 

Conclusion:वीओ - किसान महापंचायत में पहुंचे किसानो ने कहा ,आने वाले विधानसभा चुनाव में चाहे किसी भी पार्टी की सरकार बने अगर किसानो की मागे नहीं पूरी की गई तो भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान बड़ा आंदोलन करेंगे ,

बाइट - 2 रत्न मान भारतीय किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.