ETV Bharat / state

आज का राशिफल: इन राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 6:56 AM IST

आज 9 फरवरी को आपका दिन कैसा रहेगा? नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी आपकी ग्रहदशा? इस राशिफल में जानेंगे कि आज किन राशियों का दैनिक जीवन अच्छा बीतेगा. जानें सभी 12 राशियों का नौकरी-कार्यक्षेत्र में कैसा बीतेगा दिन.

horoscope today 9 february 2023
horoscope today 9 february 2023

करनाल: आपकी कुंडली में आपके लिए क्या है? ये जानने के लिए हर कोई अपना राशिफल देखता है. आज के दैनिक राशिफल के मुताबिक आज आप अपनी योजना बनाएं और अपने रास्ते में नकारात्मकता लाने वाली चीजों से दूर रहें. चलिए देखते हैं कि आपका आज का राशिफल क्या कहता है.

मेष राशि: जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं, आज उनका पैसा डूब सकता है. वक्त रहते सचेत हो गए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. घरेलू जिंदगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आपके जहन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए खुशी के पलों को लाएगा. आपका दिमाग काम काज की उलझनों में फंसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे. बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर आ सकता है. जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है.

वृष राशि: आज आपको धन लाभ तो हो सकता है, लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की जरूरत है. आप महसूस करेंगे कि फिजाओं में प्यार घुला हुआ है. नजरें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा. ये उन उम्दा दिनों में से एक दिन है. जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे. आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा. कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं. यात्रा करना फायदेमंद, लेकिन महंगा साबित होगा.

मिथुन राशि: आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता, लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा. आज आपका ऊर्जा से भरपूर, जिंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को खुश कर देगा. आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा. लघु व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातकों को आज घाटा हो सकता है. हालांकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है. अगर आपकी मेहनत सही दिशा में है, तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे. अपने मन पर काबू रखना सीखें, क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं. आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं.

कर्क राशि: आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो, लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं. ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएं, जो आपके हालात और जरूरतों को समझते हैं. रोमांस के लिहाज से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं. इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं, उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था. अगर आप अपनी चीजों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है.

सिंह राशि: आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें. परिवार के सदस्य आपके नजरिए का समर्थन करेंगे. रोमांटिक मुलाकात आपकी खुशी में तड़के का काम करेगी. आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं. आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज्यादा फायदा देंगे. आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है.

कन्या राशि: आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे, लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं. गैर-जरूरी चीजों पर रुपये खर्च कर आप अपने जीवन-साथी को नाराज कर सकते हैं. मुमकिन है कि आज आपकी आंखें किसी से चार हो जाएं. अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है. अपने मन पर काबू रखना सीखें, क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं. आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है. लेकिन आज के दिन आप दोनों ज्यादा-से-ज्यादा एक-दूसरे के करीब जाना चाहेंगे.

तुला राशि: आज आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा. इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है. यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था, तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है. पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है. प्यार-मोहब्बत के लिहाज से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा. नई चीजों को सीखने की आपकी ललक काबिल-ए-तारीफ है. बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं.

वृश्चिक राशि: जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था. आज उन्हें नुकसान होने की संभावना है. सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है. अगर आप अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज हो सकते हैं, जो आपके साथ रहते हैं. आपके महसूस करेंगे कि फिजाओं में प्यार घुला हुआ है. साझीदार से संवाद कायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा. टीवी, मोबाइल का इस्तेमाल गलत नहीं है, लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है.

धनु राशि: आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है, जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं. अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए. जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं. आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाकी सभी गीतों को भुलवा देगा. जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं. उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है. इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं. आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे. साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है.

मकर राशि: दूसरों को प्रभावित करने के लिए जरूरत से ज्यादा खर्चा ना करें. घर में कुछ बदलाव आपको काफी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएं उनके सामने जाहिर करने में कामयाब रहेंगे. जो आपके लिए खास हैं. आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे. आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं. आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है. खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं.

कुंभ राशि: आज अगर मुमकिन हो तो सूरज की तेज रोशनी से बचे. आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियां मजेदार रहेंगी, अगर पूरे परिवार की उसमें सहभागिता हो. आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है. ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए. कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा. छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें.

ये भी पढ़ें- Sankashti Chaturthi 2023: द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी पर ऐसे करें भगवान श्रीगणेश की पूजा, विघ्नों को हरेंगे गजानन!

मीन राशि: भावुक फैसला लेते वक्त अपनी तार्किकता ना छोड़ें. इस राशि के विवाहित जातकों को ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है. अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक ना हो, तो आप नाराजगी में कड़वी बातें कह सकते हैं. जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें. दूसरे आपसे काफी ज्यादा समय की मांग कर सकते हैं. उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले ये देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित ना हो और साथ ही वो आपकी उदारता और सुहृदयता का गलत फायदा ना उठाएं. आप उन लोगों की तरफ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे. आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मजा ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.