ETV Bharat / state

आज का राशिफल: सिंह और कन्या राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा दिन, इन राशि के लोग रहें सावधान

author img

By

Published : Feb 8, 2023, 7:23 AM IST

आज 8 फरवरी को आपका दिन कैसा रहेगा, नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा? इस राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का दैनिक जीवन अच्छा बीतेगा. सभी 12 राशियों का नौकरी-कार्यक्षेत्र में कैसा बीतेगा दिन.

horoscope today 8 february 2023
horoscope today 8 february 2023

करनाल: हर कोई दैनिक राशिफल के आधार पर ही रोजाना के काम करते हैं. आपकी हर रोज की कुंडली में आपके लिए क्या है. ये जानने के लिए हर हर कोई अपना राशिफल देखता है. आज के दैनिक राशिफल के मुताबिक आज आप अपनी योजना बनाएं और अपने रास्ते में नकारात्मकता लाने वाली चीजों से दूर रहें. चलिए जानें कि आज आप का राशिफल क्या कहता है.

मेष राशि: मेष राशि वाले आज अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें. अगर आप दफ्तर में अतिरिक्त समय लगाएंगे, तो आपकी घरेलू जिंदगी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. एकतरफा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा. अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज हो सकते हैं. आप खुद को समय देना जानते हैं. आज आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है. खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं.

वृष राशि: वृष राशि वाले आज तनाव से बचने के लिए मधुर संगीत का सहारा लें. भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा. अपने भाई बहनों की सलाह लें. दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का गलत फायदा ना उठाने दें. ज्यादा चिंता ना करें, हर चीज समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक जिंदगी में भी बदलाव आएगा. अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें. लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे. अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.

मिथुन राशि: आज आप दूसरों पर कुछ ज्यादा खर्च कर सकते हैं. आपके प्रियजन खुश रहेंगे. आपको शाम के लिए उनके साथ कोई योजना बनानी चाहिए. अपने प्रिय को नजरअंदाज करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है. व्यवसायिक फैसलों को लेने के लिहाज से आज का दिन बेहतर है. कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे, लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएंगे. आज अपने जीवनसाथी का वो रुख देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है.

कर्क राशि: आज रियल एस्टेट संबंधी निवेश आपको अच्छा-खासा मुनाफा देंगे. अगर आप दफ्तर में अतिरिक्त समय लगाएंगे, तो आपकी घरेलू जिंदगी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें. काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा गुस्सैल बना सकता है. अगर आज आप खरीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं.

सिंह राशि: आज आप घूमने-फिरने और पैसे खर्च करने के मूड में होंगे, लेकिन अगर आपने ऐसा किया, तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. इसलिए संभल कर रहे. जिसके साथ आप रहते हैं. उससे वाद-विवाद करने से बचें. यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएं. आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग पर दबाव और बढ़ा देगा. अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे. परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन दिन के आखिर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा.

कन्या राशि: कन्या राशि वाले आज बाहर घूमना-फिरना, पार्टी और मौज-मस्ती के जरिए अपने मूड को अच्छा रखेंगे. शाम को रसोई के लिए जरूरी चीजों की खरीदारी आपको व्यस्त रखेगी. अपनी दीवानगी को काबू में रखें, नहीं तो ये आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है. करिअर में तरक्की के लिए नई क्षमताएं विकसित करना और नई तकनीकें सीखना महत्वपूर्ण रहेगा. आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा. अपने जीवनसाथी की नुक्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वो आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है.

तुला राशि: आज स्वयं को शांत बनाए रखें, क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफी मुश्किल में पड़ सकते हैं. खास तौर पर अपने गुस्से पर काबू रखें, क्योंकि ये और कुछ नहीं, बल्कि थोड़ी देर पागलपन है. आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो, लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं. मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की जरूरत है. आप जिस प्रतियोगिता में भी कदम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा. आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है.

वृश्चिक राशि: आज करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है. किसी दूर के रिश्तेदार के यहां से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा. आप रोमांटिक ख्यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे. लम्बे समय से अटके फैसलों को अमली जामा पहनाने में कामयाबी मिलेगी और नई योजनाएं आगे बढेंगी. छात्रों के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है.

धनु राशि: आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है. आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी. प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे. रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वो शौहरत और पहचान मिलेगी. जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी. वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे. ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा. आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा.

मकर राशि: आज आपके अटके हुए मामले और घने होंगे और खर्चे आपके दिमाग पर छा जाएंगे. अपने परिवार को बताकर और अपने कामों से जताकर महसूस कराते रहें कि आप उनकी कितनी परवाह करते हैं. इससे उन्हें खुशी मिलेगी और इस खुशी को दोगुना करने के लिए उनके साथ अच्छा वक्त बिताएं. आज आप खुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे. इस लिहाज से आज का दिन बहुत खूबसूरत रहेगा. आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है. इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं. ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा. वैवाहिक जीवन के लिहाज से ये बढ़िया दिन है.

कुंभ राशि: जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं. आज उनका पैसा डूब सकता है. वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा. अपने परिवार को पर्याप्त समय दें. उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख्याल रखते हैं. उनके साथ अच्छा वक्त बिताएं और शिकायत करने का मौका ना दें. आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें. आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौके होंगे. आज के दिन अधिकांश समय खरीदारी और दूसरी गतिविधियां में जाएगा.

ये भी पढ़ें- Propose Day Tips : अगर आपको प्रपोज करने में लगता है डर, तो जरूर पढ़ें यह खबर

मीन राशि: आज मीन राशि वाले सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें. पैसा अचानक आपके पास आएगा, जो अपके खर्चों और बिल आदि को संभाल लेगा. ऐसे काम करें, जिनसे आपको खुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दखलअंदाजी से बचें. हर रोज प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए. जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.