ETV Bharat / state

आज का राशिफल: कर्क राशि वालों को होगी आर्थिक परेशानी, कन्या राशि वाले लोग इस बात का रखें ध्यान

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 7:13 AM IST

आज 7 फरवरी को आपका दिन कैसा रहेगा, नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा? इस राशिफल में हम जानेंगे कि किन राशियों का दैनिक जीवन अच्छा बीतेगा. सभी 12 राशियों का नौकरी-कार्यक्षेत्र में कैसा बीतेगा दिन.

aaj ka rashifal
aaj ka rashifal

करनाल: हर कोई दैनिक राशिफल के आधार पर ही रोजाना के काम करते हैं. ऐसे में जानें आज आपकी कुंडली में क्या है. आज के दैनिक राशिफल के मुताबिक आप अपनी योजना बनाएं और अपने रास्ते में नकारात्मकता लाने वाली चीजों से दूर रहें. चलिए जानते हैं कि आज आप का राशिफल क्या कहता है.

मेष राशि: मेष राशि वालों को निश्चिंतता की बीमारी सबसे बड़ी दवा है. आपका सही रवैया गलत रवैये को हराने में कामयाब रहेगा. अगर सफर कर रहे हैं, तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें. अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है. एक-दूसरे का नजरिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएं सुलझाएं. इसे औरों के सामने ना लाएं, नहीं तो बदनामी हो सकती है. अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फंस सकते हैं. काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है.

वृष राशि: आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं. लोगों को दिए पुराने कर्ज वापस मिल सकते हैं. किसी नई परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं. आज काम तनावभरा और थकाऊ होगा, लेकिन दोस्तों का साथ आपको खुशमिजाज और जिंदादिल बनाए रखेगा. रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी. व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फायदा हो सकता है.

मिथुन राशि: आज आपका आकर्षक व्यवहार दूसरों का ध्यान आपकी तर खींचेगा. आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते, लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है. क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी, लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा. आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं, लेकिन बोलने में सावधानी बरतें. ख्याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएं. हालांकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे, लेकिन फिर भी आपको दिमाग ठंडा रखने की जरूरत है. आपका चुम्बकीय और जिन्दादिल व्यक्तित्व सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा.

कर्क राशि: जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है. उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है. जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी. कुछ समय आप अपने शौक के लिए और अपने परिवार वालों की मदद में भी खर्च कर सकते हैं. आपको पहली नजर में किसी से प्यार हो सकता है. संयम और साहस का दामन थामे रखें. खास तौर पर तब, जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है. आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं. आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा.

सिंह राशि: आज राशिफल कहता है कि शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें. अपने धन का संचय कैसे करना है. ये हुनर आज आप सीख सकते हैं. इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं. एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे. किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है. नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है. आज के दिन घटनाएं अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी, जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे.

कन्या राशि: आज का राशिफल बताता है कि निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि ना सिर्फ ये आपकी संभावनाओं को कम कर देगा, बल्कि शरीर के आंतरिक संतुलन को भी बिगाड़ देगा. आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएं, उनपर विचार करें, लेकिन धन तभी लगाएं जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें. घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें. आपको प्यार में गम का सामना करना पड़ सकता है. आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है. आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है. कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं.

तुला राशि: ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं, लेकिन आज अपने खर्चों को बहुत ज्यादा बढ़ाने से बचें. बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं. प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएं और अनचाहे तनाव से बचें. याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है. जिंदगी की भाग-दौड़ में आप खुद को खुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाकई सबसे बेहतरीन है. अगर आप सेमिनार और व्याख्यान आदि में शिरकत करेंगे, तो कुछ नया सीखने को मिलेगा. रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे.

वृश्चिक राशि: अपनी जिंदगी और सेहत का सम्मान करें. आपका धन कहां खर्च हो रहा है. इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है. नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है. जिन लोगों के साथ आप रहते हैं. वे आपसे बहुत खुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों ना किया हो. आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज आपका दुःख बर्फ की तरह पिंघल जाएगा. अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है. तो चिंता ना करें, आपकी गैरहाजिरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे. अगर किसी खास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप उसे आसानी से हल कर लेंगे. आज वो लोग आपकी प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे.

धनु राशि: बिना बताए आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है. जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी. सामाजिक गतिविधियां मजेदार रहेंगी, लेकिन अपने रहस्य किसी के सामने उजागर ना करें. आज के इस खूबसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें गायब हो जाएंगी. इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए, नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है. खाली समय का पूरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए. ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे.

मकर राशि: आज मकर राशि वालों का दैनिक राशिफल कहता है कि जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा. इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें, नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं. कोशिश करें कि कोई आपकी बातों या काम से आहत ना हो और पारिवारिक जरूरतों को समझें. आप रोमांटिक ख्यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे. ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृति के हैं. उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है. ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं.

कुंभ राशि: आज अनजाने ही आपका नजरिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है. आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे. आपके व्यक्तिगत मोर्चे पर कोई बड़ी चीज होने वाली है, जो आपके और आपके परिवार के लिए उल्लास लेकर आएगी. आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा. उसे कोई प्यारा सरप्राइज देने की योजना बनाएं और इसे उसके लिए एक खूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें. कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वंद्वियों को अपने गलत कामों का फल मिलेगा. जिंदगी बहुत खूबसूरत नजर आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ खास योजना बनाई है.

ये भी पढ़ें- Rose Day 2023 : डेट पर जाने के पहले ऐसे करें तैयारी, गुलाब की तरह खिलेगा चेहरा

मीन राशि: आज सही तरीके से कमर सीधी करके बैठना. इससे ना केवल व्यक्तित्व में सुधार आएगा, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाएगा. अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है. उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी. आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको खुशी देने का हर प्रयास करेगा. कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख करते मालूम होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.