ETV Bharat / state

करनाल में स्वागत के लिए भव्य प्रवेश द्वारों का निर्माण, बढ़ाएंगे कर्ण की नगरी की शान

author img

By

Published : Nov 3, 2019, 3:23 PM IST

करनाल में प्रवेश द्वार को आकर्षित बनाने के लिए नगर निगम करनाल चार स्वागत द्वार बना रहा है. इन द्वारों में से एक द्वार का कार्य पूरा होने वाला है, जबकि दो अन्य द्वार का निर्माण तेजी से चल रहा है.

करनाल में स्वागत के लिए भव्य प्रवेश द्वारों का निर्माण

करनालः कहावत है कि अगर किसी घर की समृद्धि और सुरुचि का अनुमान लगाना हो तो उस घर के प्रवेश द्वार को देख लेना चाहिए. बात की जाए राजा कर्ण के वैभव को समेटे इतिहासिक कर्ण नगरी करनाल की तो इस नगर का वैभवशाली अतीत भी चारों द्वारों की गाथा में सिमटा हुआ है. इसी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार करनाल के प्रवेश द्वार पर भव्य द्वारों का निर्माण करवा रही है.

द्वारों के निर्माण की लागत
देवी लाल चौक पर 75 लाख रूपये की लागत से देवी लाल उपाध्याय द्वार का निर्माण किया जा रहा है. इसके एक दो महीने में पूरा होने की उम्मीद है. वहीं दीनबंधु छोटू राम चौक पर राजा कर्ण को समर्पित एक स्वागत द्वार का निर्माण 75 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है. अधिकारियों का दावा है कि ये 2 महीने में पूरा हो जाएगा. वहीं बात करें तीसरे द्वार की तो ये0 करनाल इंद्री मार्ग पर बनाया जा रहा है और ये आतम मनोहर जैन मुनि को समर्पित होगा. इसके ऊपर लगभग 70 हजार रुपये खर्च होंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले महीने इस गेट का शिलान्यास किया था. इसके 6 महीने में पूरा होने की उम्मीद है.

करनाल में स्वागत के लिए भव्य प्रवेश द्वारों का निर्माण

भगवत गीता द्वार
बात करें चौथे द्वार की तो उसका काम भी अभी चल रहा है. 90 लाख रुपए की लागत से बलडी बाईपास पर श्रीमद् भागवत गीता द्वार बनाया जा रहा है. बलडी बाईपास स्थित भगवत गीता द्वार पर जहां युद्ध भूमि में अर्जुन के मुंह को दूर करने के लिए अपना विराट रूप प्रदर्शित करते हुए युगपुरुष श्री कृष्ण की विराट प्रतिमा का निर्माण किया गया है. जिसकी भव्यता दिल्ली से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को रोमांचित करती है. वहीं शहर के प्रवेश करने वाले यात्रियों को भी गर्व की अनुभूति भी कराता है. ये द्वार लगभग पूरा होने वाला है. द्वार का उद्घाटन नवंबर के पहले हफ्ते में किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः छठ पर्व के लिए ब्रह्मसरोवर पहुंचे हजारों श्रद्धालु, गुरुग्राम में भी दिया गया उगते सूर्य को अर्घ्य

निगम अधिकारियों का दावा

निगम अधिकारियों का दावा है कि भगवत गीता द्वार 2 महीने में पूरा हो जाएगा. अधिकारियों का मानना है कि ये द्वार करनाल शहर को एक अलग पहचान दिलाएंगे. उप नगरनिगम कमिश्नर धीरज कुमार ने बताया कि किसी भी शहर का प्रवेश द्वार उसके विकास का आभास देता है. कर्ण की नगरी करनाल में प्रवेश करने के पहले ही चारों ओर से भव्य द्वार लोगों का स्वागत करेंगे.

Intro:किसी भी शहर का प्रवेश द्वार उसके विकास का देता है आवास, उसी कड़ी में तनाव शहर के प्रवेश द्वार को सुशोभित करने के लिए नगर निगम बना रहा है चार स्वागत द्वार ,चारों में से एक द्वार पूरा होने को तैयार ,जबकि दो अन्य द्वार का निर्माण प्रगति पर है और चौथे का आधार कार्य प्रगति पर ।


Body:कहावत है कि अगर किसी घर की समृद्धि और सुरुचि का अनुमान लगाना हो तो उस घर के प्रवेश द्वार को देख लेना चाहिए । यह कहावत सभी देश काल और परिस्थितियों पर लागू होती है ।ऐसे में यदि बात हो राजा कर्ण के वैभव को समेटे इतिहासिक कर्ण नगरी करनाल की तो इस नगर का वैभवशाली अतीत भी चारों द्वारों की गाथा में सिमटा पड़ा है । इसी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार द्वारा कर्ण नगरी के प्रवेश द्वार पर भव्य द्वारों का निर्माण कराया जा रहा है । आज ईटीवी भारत की टीम पहुंची है इन्हीं निर्माणाधीन द्वारों का जायजा लेने । इस समय हम खड़े हैं बलडी बाईपास स्थित भगवत गीता द्वार पर जहां युद्ध भूमि में अर्जुन के मुंह को दूर करने के लिए अपना विराट रूप प्रदर्शित करते हुए युगपुरुष श्री कृष्ण की विराट प्रतिमा का निर्माण किया गया है । जिसकी भव्यता दिल्ली से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को रोमांचित करती है । वहीं शहर के प्रवेश करने वाले यात्रियों को भी गर्व की अनुभूति भी कराती है ।

शहर में प्रवेश द्वार को सुशोभित करने के लिए नगर निगम करनाल चार स्वागत द्वार बना रहा है द्वारा में से एक द्वार का कार्य पूरा होने वाला है जबकि दो अन्य द्वार का निर्माण तेजी से चल रहा है । चौथे का आधार कार्य भी प्रगति पर है । 90 लाख रुपए की लागत से बलडी बाईपास पर श्रीमद् भागवत गीता द्वार बनाया जा रहा है । यह पूरा होने के करीब है । द्वार का उद्घाटन नवंबर के पहले सप्ताह में किया जाएगा।

देवी लाल उपाध्याय द्वार देवी लाल चौक पर ₹75 लाख के निर्माण किया जा रहा है । इसके एक दो महीने में पूरा होने की उम्मीद है । दीनबंधु छोटू राम चौक पर जिसे नमस्ते चौक के रूप में भी जाना जाता है । राजा कर्ण को समर्पित एक स्वागत द्वार का निर्माण 75 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है । अधिकारियों का दावा है कि यह 2 महीने में पूरा हो जाएगा । चौथा द्वार करनाल इंद्री मार्ग पर बनाया जा रहा है और यह आतम मनोहर जैन मुनि को समर्पित होगा । इसके ऊपर लगभग ₹70 हजार खर्च होंगे । मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले महीने गेट का शिलान्यास किया था इसके 6 महीने में पूरा होने की उम्मीद है ।




Conclusion: उप नगरनिगम कमिश्नर धीरज कुमार ने बताया कि किसी भी शहर का प्रवेश द्वार उसके विकास का आभास देता है । कर्ण की नगरी करनाल में प्रवेश करने के पहले ही चारो ओर से भव्य द्वार लोगो का स्वागत करेंगे । लाखो रुपये की लागत के बन रहे चारो द्वार आने जाने वाले यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगे ।

बाईट - धीरज कुमार उप नगरनिगम आयुक्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.