ETV Bharat / state

विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की नहीं कोई जानकारी, हाईकमान से पूछकर चलाया जा रहा होगा: कुमारी सैलजा

author img

By

Published : Jul 9, 2023, 7:37 PM IST

Kumari Selja on ex CM Bhupinder Hooda
विपक्ष आपके समक्ष पर कुमारी सैलजा

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. प्रदेश में कांग्रेस गुटबाजी भी बढ़ती जा रही है. करनाल में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा द्वारा चलाए जा रहे विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम को लेकर कहा कि उन्हें पता नहीं है कि वो पार्टी का कार्यक्रम है या नहीं है. साथ ही उन्होंने गठबंधन सरकार पर भी निशाना साधा है.

कुमारी सैलजा की हुड्डा को दो टूक

करनाल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत इन दिनों तेज हो गई है. प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजियां चरम पर है. ऐसे में कभी बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन को लेकर चर्चाएं तेज हो रही हैं, तो कभी विपक्ष में कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर राजनीतिक घमासान देखने को मिल रहा है. करनाल में हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा के शब्दों में एक बार फिर गुटबाजी नजर आई. जब उन्होंने कह दिया कि विपक्ष आपके समक्ष पार्टी का प्रोग्राम है या नहीं उन्हें नहीं पता.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों-विधवाओं की पेंशन 6000, गैस सिलेंडर की कीमत 500 से कम: भूपेंद्र हुड्डा

हरियाणा में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां भी रफ्तार पकड़ रही है. साथ ही कांग्रेस में लगातार गुटबाजी भी बढ़ती जा रही है. रविवार को करनाल पहुंची कांग्रेस वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के कार्यक्रम विपक्ष आपके समक्ष पर सीधे तौर पर कह दिया कि उन्हें इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि वो अब पार्टी की अध्यक्ष नहीं है. उनको नहीं पता कि ये पार्टी का प्रोग्राम है या नहीं.

उन्होंने कहा कि जब वो पार्टी की अध्यक्ष थी तब भी उनसे इस कार्यक्रम के बारे में कोई राय नहीं ली गई. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के संगठन को लेकर भी कहा कि ये असलीयत है कि अभी तक संगठन नहीं बना, हालांकि अभी नए प्रभारी दीपक बाबरिया नियुक्त किए गए हैं. उनसे उम्मीद है कि शायद अब पार्टी का संगठन बन जाए.

इसके अलावा कुमारी सैलजा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज सबसे ज्वलंत मुद्दा युवाओं का है. दो लाख पद खाली पड़े हुए हैं और सरकार इन खाली पदों पर भर्ती नहीं करा पाई है. युवाओं के पेपर तो लिए जाते हैं, लेकिन वो लीक हो जाते हैं. युवाओं के साथ सरकार ने धोखा किया है.

ये भी पढ़ें: HSSC भर्ती में महिला कैंडिडेट की छाती मापने पर विवादः चेयरमैन बोले.... इसलिए जरूरी

कुमारी सैलजा ने भर्ती में महिलाओं की छाती नापने को मजाक बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कहीं पर भी नहीं सुना था कि फॉरेस्ट रेंजर की भर्ती के लिए भी महिला उम्मीदवारों की चेस्ट पुरुष रेंजर्स द्वारा मापी जाती है. लेकिन यह एक भद्दा मजाक बेटियों के साथ किया जा रहा है. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि क्या ऐसे ही बेटी बचाओ और बेटियों की इज्जत की जाती है. इस सरकार के पास किसी भी वर्ग के न तो कोई क्लियरिटी है और न ही कोई विकास है.

कांग्रेस नेता सैलजा ने राहुल गांधी की किसानों के बीच जाने के बाद हो रही सियासत पर जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी को तकलीफ हो रही है राहुल गांधी लोगों के बीच जा रहे हैं. किसानों की समस्याएं सुन रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद तो कभी आम जनता के बीच नहीं गई, बल्कि एक तरफा मन की ही बात की.

हरियाणा में साल 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव पर संशय जताया है. उन्होंने कहा कि अंबाला लोकसभा उपचुनाव भी हो सकता है और नहीं भी हो सकता. अगर वहां पर चुनाव हो जाते हैं तो हम तैयार है. कार्यकर्ता भी तैयार है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी कार्यकर्ता से अभद्र व्यवहार करने पर सीएम मनोहर लाल ने करनाल में SHO को किया सस्पेंड, दो पुलिसकर्मियों का तबादला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.