ETV Bharat / state

पहलवानों के प्रदर्शन पर खाप पंचायतों से सीएम मनोहर लाल ने की अपील, सुनिए क्या कहा

author img

By

Published : Jun 3, 2023, 3:28 PM IST

Updated : Jun 3, 2023, 4:50 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Statement on Wrestlers Protest) ने पहलवानों के प्रदर्शन पर खाप पंचायतों से मध्यस्थता करने की अपील की है. सीएम ने कहा कि ये मामला केंद्र सरकार देख रही है. निश्चित रूप से इसका कोई ना कोई हल निकलना चाहिए.

Manohar Lal Statement on Khap Panchayats
Khap Panchayats Ultimatum on Wrestlers

पहलवानों के प्रदर्शन पर खाप पंचायतों से सीएम मनोहर लाल ने की अपील

चंडीगढ़: अपने गृह जिले करनाल पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहलवानों के मामले पर खाप पंचायतों के अल्टीमेटम को लेकर बयान दिया. मुख्यमंत्री ने खापों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें आगे आकर इस मामले का बातचीत से हल निकालना चाहिए. उन्होंने कहा केंद्र सरकार पूरे मामले को देख रही. इसका हल निश्चित रूप से निकलना चाहिए. मामला केंद्र के अधीन है. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल 2 जून को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुई पंचायत के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि इस मामले में कार्रवाई को लिए हम केंद्र सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम देते हैं. बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करे वरना हम आंदोलन करेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए शनिवार को करनाल पहुंचे. सीएम ने करनाल के कई वार्डों में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की और आगामी 2024 के चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया. करनाल सीएम खट्टर का गृह जिला है. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में करनाल की सभी सीटों पर जीत को लेकर ही मनोहर लाल ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें- सर्वजात खाप पंचायत ने सरकार को दिया 9 जून का अल्टीमेटम, टिकैत बोले- समझौता नहीं करेंगे

कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम मनोहर लाल ने ओडिशा में हुए रेल हादसे को लेकर दुख जताया. उन्होंने हादसे में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी. सीएम का शनिवार का कार्यक्रम करनाल शहर के वार्ड नंबर 6 में आयोजित किया गया, जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. कुछ समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही निस्तारण कर दिया तो कुछ को हल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये. ज्यादातर समस्याएं नगर निगम से संबंधित थी.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के बीजेपी की हार के दावे पर उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में बीजेपी हरियाणा और केंद्र दोनों जगह अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश और देश में विकास के कार्य किया हैं. जिसके चलते देश की जनता एक बार फिर बीजेपी को ही मौका देगी.

ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत बोले-बृजभूषण सिंह के खिलाफ सबूत मिटा रही है सरकार, पहलवानों को न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी

Last Updated :Jun 3, 2023, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.