ETV Bharat / state

अरविंद शर्मा के बागी तेवर! सीएम के कार्यक्रम में बोले- हरियाणा में अगला सीएम ब्राह्मण समाज से होना चाहिए

author img

By

Published : Dec 11, 2022, 7:45 PM IST

विवार को करनाल में भगवान परशुराम महाकुंभ के नाम से राज्यस्तरीय कार्यक्रम (lord parshuram mahakumbh in karnal) का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में ही सांसद अरविंद शर्मा ने उनको चुनौती दे डाली.

bjp mp arvind sharma
bjp mp arvind sharma

करनाल: रोहतक से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा के बागी तेवर अब भी जारी है. रविवार को करनाल में भगवान परशुराम महाकुंभ के नाम से राज्यस्तरीय कार्यक्रम (lord parshuram mahakumbh in karnal) का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में ही सांसद अरविंद शर्मा ने उनको चुनौती दे डाली. दरअसल भगवान परशुराम महाकुंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और सांसद अरविंद शर्मा एक की मंच पर मौजूद थे.

अरविंद शर्मा ने मंच से जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बाद हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री ब्राह्मण समाज (haryana next cm brahmin) से होना चाहिए. जैसे आदिवासी समाज की महिला को देश का राष्ट्रपति बनाया है, उसी तरह हरियाणा में अगला मुख्यमंत्री ब्राह्मण समाज से होना चाहिए.

गौरतलब है कि रोहतक से भाजपा के सांसद अरविंद शर्मा ने रोहतक के पहरावर गांव की जमीन को लेकर खुल्लेआम मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था. इस दौरान उन्होंने विवादित बयान भी दिया था कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिमाग से काम नहीं लेते. इसके बाद CM और सांसद के बीच कई बार बयानबाजी हुई. आज एक बार फिर से मंच पर से सांसद ने अपने तेवर दिखाए.

ये भी पढ़ें- गौड़ ब्राह्मण संस्था को 33 साल की लीज पर दी जाएगी पहरावर की जमीन, बकाया ब्याज और जुर्माना भी माफ- सीएम

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने भगवान परशुराम के जन्मदिन अक्षय तृतीया को सरकारी छुट्टी करने, पहरावर की जमीन गौड़ ब्राह्मण संस्था को 33 साल की लीज पर देने के साथ बकाया ब्याज और जुर्माना माफ करने की घोषणा की. इसके अलावा भगवान परशुराम के नाम पर डाक टिकट जारी करने की केंद्र सरकार से सिफारिश करने की घोषणा की. इसके अलावा ईडब्ल्यूएस श्रेणी में नियुक्त हुए कर्मचारियों जिनका मामला कोर्ट में लंबित है, उसकी पुरजोर वकालत की जाएगी. सीएम ने उन्हें नियुक्ति दिलाने का भी आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने धोली की जमीनों को भी समाज के लोगों को हक़ दिलाने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.