ETV Bharat / state

5 अप्रैल का पंचांग: आज नहीं है कोई भी शुभ मुहूर्त, इस दौरान भूलकर ना करें कोई शुभ कार्य

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 6:40 AM IST

Aaj Ka Panchang
दैनिक पंचांग

पंचांग के हिसाब से ही हिंदू धर्म में तिथियों और शुभ-अशुभ काल की गणना की जाती है. माना जाता है कि इसका हमारी जिंदगी पर असर पड़ता है. पंचांग के मुताबिक आज कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. आइये जानते हैं आज का पंचांग क्या कहता है.

करनाल: हिंदू पंचांग के अनुसार आज दिन बुधवार, 5 अप्रैल, चैत्र, शुक्ल पक्ष है. पंचांग के अनुसार आज उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र और चतुर्दशी तिथि है. आज तिथि चतुर्दशी- 9:21:42 बजे तक, नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी- 11:23:35 तक, करण वणिज- 9:21:42 तक, विष्टि- 21:47:44 तक, पक्ष शुक्ल, योग ध्रुव-3:15:06 तक है.

सूर्य एवं चंद्र गणना- हिंदू पंचांग के अनुसार आज सूर्य मीन राशि पर है. आज का सूर्योदय 6:07:21 बजे होगा जबकि आज का सूर्यास्त 18:41:04 बजे होगा. आज चन्द्र राशि कन्या है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज का चंद्रोदय 18:00:59 बजे होगा जबकि आज का चन्द्रास्त नहीं है. आज हिंदू ऋतु बसंत है.

हिंदू मास एवं वर्ष- हिंदू पंचांग के अनुसार आज का शक संवत 1945 शुभकृत, विक्रम संवत 2080, काली संवत 5124, प्रविष्ट/द्वार 22, मास पूर्णिमांत चैत्र, मास अमांत चैत्र है. आज दिन की अवधि 12:33:43 घंटे की है.

ये भी पढ़ें- बुधवार के दिन मेष, वृषभ समेत इन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, इस राशि के जातकों को बरतनी होगी सावधानी

आज का अशुभ मुहूर्त- पंचांग के मुताबिक आज का अशुभ दुष्ट मुहूर्त 11:59:05 से 12:49:20 तक, कुलिक 11:59:05 से 12:49:20 तक, कंटक 17:00:35 से 17:50:50 तक, राहु काल 12:24:12 से 13:58:25 तक, कालवेला/अर्द्धयाम 6:57:35 से 7:47:50 तक, यमघण्ट 8:38:05 से 9:28:20 तक, यमगंड 7:41:33 से 9:15:46 तक है. गुलिक काल 10:49:59 से 12:24:12 तक है. बताए गए इस समय के दौरान किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करने से परहेज करें.

आज का शुभ मुहूर्त- पंचांग की गणना के हिसाब से आज का शुभ अभिजीत मुहूर्त कोई नहीं है. आज का शुभ अमृत काल मुहूर्त कोई नहीं है. आज का शुभ ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:43 से 5:31 बजे तक है. आज का दिशा शूला उत्तर है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज का ताराबल भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती है. जबकि आज का चन्द्रबल मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु, मीन है.

ये भी पढ़ें- श्री हनुमान जी के 12 नामों से बनेगी बिगड़ी बात, हनुमान जयंती पर जानें उनसे जुड़ी खास बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.