सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिला 2 महीने का भ्रूण, मौके पर नहीं मिला स्टाफ

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 9:40 AM IST

Fetus found in community center

इंद्री के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Indri Community Health Center) की बिल्डिंग के पीछे 2 से 3 महीने का भ्रूण मिला है.

करनाल: इंद्री के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Indri Community Health Center) की बिल्डिंग के पीछे 2 से 3 महीने का भ्रूण मिला है. जैसे ही सूचना अस्पताल के कर्मचारियों को लगी तो अस्पताल में हड़कंप मच गया. बिल्डिंग का निर्माण कार्य कर रहे मजदूर पूनम और संतोष ने बताया कि सुबह के समय जब वो काम करने के लिए आए तो उन्होंने देखा कि 2 से 3 महीने का भ्रूण अस्पताल के बाहर पड़ा है.

जैसे ही घटना कि जानकारी देने अस्पताल के कर्मचारियों के पास गए तो वहां पर उन्हें कोई नहीं मिला. कुछ समय इंतजार करने के बाद उन्होंने भ्रूण को अस्पताल की बिल्डिंग के पीछे रख दिया. क्योंकि वहां पर उस भ्रूण को जानवर खाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने बताया कि काफी समय बीत जाने के बाद जब सुबह की शिफ्ट में काम करने वाला कर्मचारी वहां पर पहुंचा तो इस घटना के बारे में उस कर्मचारी को बताया.

उस कर्मचारी ने तुरंत रात को ड्यूटी कर रहे डॉक्टर को इस घटना के बारे में बताया. पुलिस को जब इस घटना का पता लगा तो उसने तुरंत भ्रूण को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया, ताकि साक्ष्य जुटाए जा सकें.

ये भी पढ़ें- कॉलेज के दोस्त ने I love You बोलकर छात्रा के साथ किया यौन शोषण, लड़की ने कर दिया केस

इस घटना के बारे में इंद्री थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि भ्रूण मिलने की सूचना सुबह मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है. भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा किन कारणों से भ्रूण पाया गया. उन्होंने बताया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.