ETV Bharat / state

नई आबकारी नीति पर सुनैना चौटाला का दुष्यंत पर तंज, कहा- संगत का असर पड़ना स्वाभाविक

author img

By

Published : Feb 22, 2020, 7:51 PM IST

sunaina chautala
सुनैना चौटाला, इनेलो नेता

इनेलो महिला विंग प्रदेश महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा कि सत्ता में आने से पहले जेजेपी और बीजेपी ने कहा था कि गांव से शराब के ठेकों का हटवा कर लोगों को नशा मुक्त करेंगे. लेकिन अब लाइसेंस बड़ी आसानी से मिल जाएंगे.

कैथल: इनेलो प्रदेश महासचिव महिला विंग सुनैना चौटाला शनिवार को कार्यकर्ता मीटिंग लेने कैथल के गांव खुराना में पहुंची और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इनेलो महिला विंग प्रदेश महासचिव सुनैना चौटाला ने गांव खुराना में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब सभी कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं इससे पहले जो भी पार्टी में हुआ उसको बुला कर सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर अपने-अपने हल्के में काम करें.

नई आबकारी नीति पर तंज

वहीं जेजेपी और बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला जैसी संगती में गए हैं उसका असर पड़ना स्वाभाविक है. सत्ता में आने से पहले जेजेपी और बीजेपी ने कहा था कि गांव से शराब के ठेकों का हटवा कर लोगों को नशा मुक्त करेंगे. वहीं अब घर-घर शराब बेचने की प्रक्रिया सरकार ने शुरू कर दी है और युवाओं को नशे की दलदल में खुद ही दकेल रहे हैं.

नई आबकारी नीति पर सुनैना चौटाला का दुष्यंत पर तंज

महंगाई पर सरकार को घेरा

रसोई गैस के रेट बढ़ाए जाने को लेकर कहा कि सरकार ने सिलेंडर के रेट बढ़ाकर महिलाओं की कमर तोड़ दी है पहले ही घर चलाना महिलाओं के लिए मुश्किल हो रहा था ऊपर से रेट बढ़ाकर और मुश्किल कर दी है.

'ना बेटियां सुरक्षित हैं ना महिलाएं'

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आए दिन रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं ना बेटियां सुरक्षित है ना महिलाएं. सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर सत्ता में आई परंतु ना बेटियों के लिए कुछ किया ना महिलाओं के लिए कुछ किया. सुनैना चौटाला ने इनेलो पार्टी का सत्ता में न आना पारिवारिक झगड़ा माना और कहा कि जब परिवार में कलह बढ़ता है तो कोई भी परिवार उबर नहीं पाता.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ः सेक्टर 32 के पीजी में आग लगने से तीन लड़कियों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.