ETV Bharat / state

HCS परीक्षा में धार्मिक चिन्ह पहनने पर रोक, नाराज सिक्खों ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 31, 2019, 3:52 AM IST

नाराज सिक्खों ने किया प्रदर्शन

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा 31 मार्च को पुरे प्रदेश में करवाए जाने वाली एचसीएस परीक्षा में हरियाणा सरकार द्वारा धार्मिक चिन्ह पहन कर परीक्षा देने पर प्रतिबन्ध लगाने से सिख समुदाय के लोगो में भारी रोष है.

कैथल: हरियाणा सरकार के परीक्षा में धार्मिक चिन्ह पहन कर परीक्षा देने से नाराज सिख समुदाय के लोग नाराज हो गए हैं. हरियाणा सरकार के इस निर्णय के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल से जुड़े नेताओं और कार्येकर्ताओं ने कैथल लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है. लोगों ने मांग की है कि सिख समुदाय के परीक्षार्थियो पर यह प्रतिबन्ध हटाया जाए.

अकाली नेता प्रीतपाल सिंह जब्बर

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सिक्खों को किसी भी स्थान पर धार्मिक चिन्ह पहन कर जाने की अनुमति दी गई है. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की धारा 25 में सिक्खो को अपने धार्मिक चिन्ह पहनने का अधिकार दिया गया है. हरियाणा सरकार द्वारा सिक्खों पर प्रतिबन्ध लगा कर अन्याय कर रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा अपने निर्णय को तुरंत वापिस नहीं लिया तो शिरोमणि अकाली दल बादल अपना आंदोलन तेज करेगा और परीक्षा केंद्रों पर प्रदर्शन करेगा.

Munish turan 


Slug - हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा 31 मार्च को पुरे प्रदेश में करवाए जाने वाली  एच सी एस परीक्षा  में  हरियाणा सरकार द्वारा धार्मिक चिन्ह पहन कर परीक्षा देने पर प्रतिबन्ध लगाने से सिख समुदाय के लोगो में  भारी रोष  व्याप्त  है। 
Anchor - हरियाणा सरकार के इस निर्णय के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल बादल से जुड़े  नेताओं और कार्येकर्ताओं ने कैथल  लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया और  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर यह मांग की गई सिख समुदाय के परीक्षार्थियो पर यह प्रतिबन्ध हटाया जाये , शिरोमणि अकाली दल बादल  प्रदेशाध्यक्ष शरणजीत सिंह सोथा   और अकाली नेता प्रीतपाल सिंह जब्बर ने कहा कि हरियाणा सरकार  के  निर्णय से सिख समुदाय के लोगो में सरकार के खिलाफ बड़ा गुस्सा है।  उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार जानबूझ कर सिखो  भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है , उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सिक्खो को किसी भी स्थान पर धार्मिक चिन्ह पहन कर जाने की अनुमति दी गई है , उन्होंने कहा कि भारतीय सविधान की धारा 25  में भी सिक्खो को अपने धार्मिक चिन्ह पहनने का अधिकार दिया गया है इसलिए हरियाणा सरकार द्वारा सिक्खो पर प्रतिबन्ध लगाना सरासर अन्याय है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जायेगा।  उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा अपने निर्णय को तुरंत वापिस नहीं लिया तो शिरोमणि अकाली दल बादल अपना आंदोलन तेज करेगा और परीक्षा केंद्रों पर भी प्रदर्शन करेगा  , 

B 1,2   शिरोमणि अकाली दल बादल  प्रदेशाध्यक्ष शरणजीत सिंह सोथा   और अकाली नेता प्रीतपाल सिंह जब्बर मीडिया से बातचीत करते हुए 

Download link 
https://we.tl/t-qoNJAIBPeu
3 files 
BYTE - (1).mp4 
BYTE - (2).mp4 
V1





--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.