ETV Bharat / state

कैथल: बिल ना भरने पर कटा स्कूल का बिजली कनेक्शन, छोटे-छोटे बच्चे पानी के लिए तरसे

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 8:01 PM IST

kaithal school power connection cut
kaithal school power connection cut

कैथल में शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यहां बिजली का बिल ना भरने पर एक स्कूल का बिजली कनेक्शन काट दिया गया. जिसके बाद बिजली ना होने के कारण बच्चों को पीने का पानी तक नहीं मिल पाया.

कैथल: गुहला के गांव क्कहेड़ी के राजकीय मिडल स्कूल का बिजली का बिल ना भरे जाने के कारण बिजली विभाग ने स्कूल का मीटर उखाड़ कनेक्शन काट दिया. वहीं बिजली ना होने के कारण स्कूल में पढ़ने आए बच्चों को काफी परेशानी हुई, यहां तक बच्चों को पीने का पानी तक नहीं मिला.

इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के हेडमास्टर टेक चंद शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल में 300 बच्चे पढ़ते हैं और कई महीनों से बिजली के बिल भरने के लिए बजट की मांग की जा रही है, परंतु विभाग द्वारा बजट ना देने के कारण आज बिजली विभाग के कर्मचारियों ने स्कूल का कनेक्शन काट दिया और मीटर अपने साथ ले गए.

बिल ना भरने पर कटा स्कूल का बिजली कनेक्शन, छोटे-छोटे बच्चे पानी के लिए तरसे

ये भी पढ़ें- नूंह में पंचायत का फैसला, फिजूलखर्ची करने वाले की शादी का दावत कुबूल नहीं करेंगे उलेमा

उन्होंने बताया कि वो कई बार विभाग को लिख चुके हैं कि बिजली का बिल कई महीनों से रुका हुआ है, लेकिन विभाग द्वारा कोई बजट नहीं दिया गया, जिसके कारण बढ़ते-बढ़ते बिजली का बिल 36,000 रुपये का हो गया था.

क्या कहना है बीईओ का ?

इस संबंध में बीईओ सतीश कक्कड़ से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि बार-बार विभाग को बिजली बिल के बजट के लिए रिमांइडर भेजे जा चुके है, लेकिन बजट ना आने के कारण बिजली विभाग का 6-7 लाख रुपया बकाया है जो बजट आने पर शीघ्र जारी कर दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि पहले भी फरवरी माह में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अधीक्षक अभियंता उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड कैथल को इस बारे में पत्र लिखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग की स्कूलों को चेतावनी, बिना मेडिकल सर्टिफिकेट छात्रों को नहीं दी जाए एंट्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.