ETV Bharat / state

पुलिस भर्ती के नाम पर 9 लाख रुपये की ठगी का आरोप, AAP नेता अंजू जागलान समेत चार पर FIR

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 12:41 PM IST

हरियाणा में राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाली आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) के नेताओं पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. मामला कैथल जिले का है. कोटडा गांव निवासी दयानंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके बेटे को हरियाणा पुलिस में नौकरी लगवाने की एवज में उससे 9 लाख रुपये लिए गए.

aam aadmi party leader anju jaglan
aam aadmi party leader anju jaglan

कैथल: हरियाणा में राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाली आम आदमी पार्टी के नेताओं पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. मामला कैथल जिले का है. कोटडा गांव निवासी दयानंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके बेटे को हरियाणा पुलिस में नौकरी लगवाने की एवज में उससे 9 लाख रुपये लिए गए. दयानंद ने आम आदमी पार्टी की नेता अंजू जागलान (aam aadmi party leader anju jaglan) समेत 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है.

दयानंद ने कहा कि आरोपियों ने उनसे 9 लाख रुपये भी ले लिए और उनके बेटे की पुलिस में नौकरी भी नहीं लगी. दयानंद ने आरोप लगाया कि अंजू जागलान समेत चारों आरोपी उनके घर आते-जाते रहते थे. एक दिन आरोपी कविता उनके घर आई और कहने लगी कि तुम्हारे बेटे अनिल कुमार को मेरे पति हरियाणा पुलिस में नौकरी लगवा देंगे, क्योंकि उनकी अच्छी जान पहचान है. सितंबर 2021 को आरोपियों ने दयानंद को झांसा दिया कि उनकी ऊपर बड़े अधिकारी से बात पक्की हो गई है.

इस काम के लिए 15 लाख रुपये लगेंगे. इस दौरान दयानंद का भाई ओमप्रकाश और पड़ोसी सुंदर भी मौके पर आ गए. इन सभी के बीच 9 लाख रुपये में बात तय हो गई. जिसके बाद आरोपियों ने दयानंद को कहा कि एक महीने के अंदर पैसे तैयार कर लेना और आगे की कार्रवाई हम संभाल लेंगे. 25 अक्टूबर 2021 को दयानंद अपने भाई ओमप्रकाश और बेटे अनिल के साथ पैसे लेकर जवाहर पार्क कैथल पहुंचे. जहां उन्होंने आरोपियों को पैसे सौंप दिए.

जिसके बाद अंजू जागलान (aam aadmi party leader anju jaglan) ने कहा कि मैं पार्षद हूं और मेरी पहुंच ऊपर तक है. चिंता मत करों मैं पक्का ये काम करा दूंगी. उस समय अनिल कुमार ने आरोपियों को 7 लाख रुपये देते की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड कर ली. इसके बाद आरोपियों ने बाकी बचे दो लाख रुपये जल्द ही देने की मांग की. एक सप्ताह के बाद आरोपी बचे दो लाख रुपये भी दयानंद से ले गए.

11 दिसंबर 2021 को पुलिस भर्ती की लिस्ट आई. उस लिस्ट में दयानंद के बेटे अनिल कुमार का नाम नहीं आया. जिसके बाद दयानंद ने चारों आरोपियों से उसके 9 लाख रुपये वापस करने की मांग की. जिसके बाद आरोपियों ने दयानंद को जान से मारने की धमकी दी. दयानंद की शिकायत पर कैथल शहर थाना में चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. जिसमें दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं. महिलाओं में एक आम आदमी पार्टी की नेता अंजू जागलान भी है. खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.