ETV Bharat / state

Kaithal INLD Rally: देवीलाल जयंती पर इनेलो की रैली में बोले फारूख अब्दुल्ला, जैसे अंग्रेजों को हराया, वैसे ही एक होकर बीजेपी के खिलाफ लड़ना होगा

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 25, 2023, 10:23 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 10:50 PM IST

Kaithal INLD Rally
कैथल में ताऊ देवीलाल की जयंती

Kaithal INLD Rally: कैथल में इनेलो ने ताऊ देवीलाल की 110वीं जयंती के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस रैली में जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला भी पहुंचे. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि अगर भारत को आगे लेकर जाना है, तो हम सबको मिलकर भाजपा को हराना पड़ेगा.

कैथल: इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) द्वारा देवीलाल की 110वीं जयंती के अवसर पर कैथल में शक्ति प्रदर्शन किया गया. इनेलो ने इस कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेताओं को न्योता भेजा था लेकिन इंडिया गठबंधन के ज्यादातर बड़े नेता नहीं पहुंचे. वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला इनेलो की रैली में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

कैथल पहुंचे जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आज देश में नफरत फैलाई जा रही है. हिंदू से मुसलमान को और मुसलमान से हिंदू को कोई खतरा नहीं है. इसके पीछे नफरत की सियासत है. उन्होंने कहा कि नफरत की इस सियासत के लिए हमें एकजुट होना होगा. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून की वजह से 700 किसान शहीद हो गए. उन्होंने कहा कि किसानों की एकता के आगे आखिरकार हुकूमत को झुकना पड़ा.

Kaithal INLD Rally
रैली में उमड़ा जनता का हुजूम

अब्दुल्ला ने उदाहरण देते हुए कहा कि अंग्रेजों को भारत से बाहर करने के लिए हम सब एक हुए और वतन को अपना धर्म मानते हुए उनके बलिदान दिए. जिसके फलस्वरूप देश आजाद भी हुआ. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में करोड़ों मुसलमान पाकिस्तान नहीं गए. उन्होंने जिन्ना के साथ जाने की बजाय महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू का हाथ पकड़ा. फिर भी शक किया जाता है. उन्होंने कहा कि वे ओमप्रकाश चौटाला, सुखबीर बादल और कांग्रेस सभी से एकजुट होने का आग्रह करते हैं.

ये भी पढ़ें: INLD rally in Kaithal Update: इनेलो को झटका, सम्मान दिवस रैली में नहीं पहुंचे बिहार सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और कांग्रेस के नेता, फारुख अब्दुल्ला बोले- बीजेपी को हराने के लिए सबको साथ आना जरूरी

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ. ब्रायन भी इनेलो की इस रैली में पहुंचे. उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथ लिया और कहा कि बीजेपी जैसी जुमलेबाज सरकार को सत्ता से उखाड़ने के लिए सभी दलों को एकजुट होना होगा. चौ. देवीलाल को लोकप्रिय नेता की संज्ञा देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वादे तो करते हैं, लेकिन पूरे नहीं करते हैं.

इसके अलावा, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा के अंदर अगर एक नया दौर लाना है, तो हमें देवीलाल के बताए हुए रास्ते पर चलना होगा. चौ. देवीलाल ने किसानों के हित में एक लंबा संघर्ष किया और किसानों को एकता का पाठ पढ़ाया. किसानों की लड़ाई को लड़ना है, तो हमें एक होकर लड़ना होगा, अलग-अलग नहीं लड़ा जा सकता. वहीं, एन.सी.पी. नेता साहिल सिद्धकी ने कहा कि अगर चौ. देवीलाल होते तो किसानों को अन्याय सहन न करना पड़ता. उन्होंने कहा कि हरियाणा से जो पैगाम जाएगा तो इसका असर दिल्ली तक पड़ेगा.

Kaithal INLD Rally
ताऊ देवीलाल की 110वीं जयंती का आयोजन

भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने कहा कि आज कैथल रैली में एक युगपुरुष की जयंती पर एकता का मंच सजा है. चौ. देवीलाल ने किसान, कमेरे, युवाओं के हितों को लेकर आवाज बुलंद की. देश को बचाने के लिए उन्होंने कुर्सी की भी कभी परवाह नहीं की. उन्होंने कहा कि आज ना तो किसान खुशहाल हैं और ना ही मजदूर व युवा. रावण ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आज की रैली और एकता निश्चित रूप से परिवर्तन लेकर आएगी.

ये भी पढ़ें: राजस्थान के सीकर में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बोले- यहां विज्ञापनों की सरकार, जनता का पैसा बर्बाद कर रहे सीएम अशोक गहलोत

जनता दल यूनाइटेड के महासचिव के.सी. त्यागी ने कहा कि हरियाणा के आवाम की चौधर को इनेलो ही वापस ला सकती है. उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल ने वीपी सिंह को प्रधानमंत्री, लालू यादव व मुलायम यादव को मुख्यमंत्री बनवाया. शरद यादव को केंद्रीय मंत्री बनवाया. त्यागी ने कहा कि कभी इनेलो, शिवसेना, जनता दल यूनाइटेड, अकाली दल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा थे लेकिन आज नहीं हैं. अब अधिकांश दल ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं.

Kaithal INLD Rally
कैथल में इनेलो की ताऊ देवीलाल रैली

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि चौ. देवीलाल ने ‘लोकराज लोकलाज से चलता है’ का नारा दिया और आज स्थिति यह है कि मौजूदा सरकार को ना तो लोकराज में भरोसा है और न ही लोकलाज में. उन्होंने कहा कि आज की भीड़ और परिवर्तन पदयात्रा ने मोहर लगा दी है कि हरियाणा एक बार फिर से परिवर्तन की भूमिका निभाएगा. प्रदेश में हम भाजपा-जजपा सरकार को सत्ता से बाहर करेंगे तो मिलकर भाजपा को केंद्र की सियासत से उखाड़ फेंकेंगे.

रैली के दौरान नूंह के पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान इनेलो में शामिल हुए. उन्हें अभय सिंह चौटाला ने पार्टी का पटका पहनाकर शामिल किया. 2005 के विधानसभा चुनाव में बतौर आजाद प्रत्याशी 36,879 वोट लेते हुए रहमान ने कांग्रेस के आफताब अहमद को 4359 वोटों के अंतर से पराजित किया था. उनके पिता रहीम खान साल 1967, 1972 और 1982 में हरियाणा विधानसभा के सदस्य रहने के अलावा 1984 में फरीदाबाद लोकसभा सीट से सांसद भी निर्वाचित हुए. रहीम खान परिवार का नूंह जिले प्रभाव रहा है.

ये भी पढ़ें: Haryana Asha Workers Protest: हरियाणा में आशा वर्कर्स का हल्ला बोल, उग्र हुआ प्रदर्शन, हिरासत में कई आंदोलनकारी

रैली में ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि ‘मैं गांव का आदमी हूं, खेत से जुड़ा हुआ हूं. सभी के गम और खुशी में शरीक होता हूं और गांव-गांव घूमना मेरी आदत रही है. इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि चौ. देवीलाल ने लोगों की मूलभूत जरूरतें पूरी करने के लिए योजनाएं लागू की और जो सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दे सकती है. उसे सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर हर घर में बुजुर्गों को 7500 रुपए मासिक पेंशन देने के अलावा हर घर में हर महीने एक सिलेंडर व 1100 रुपए दिए जाएंगे. हर युवा को नौकरी दी जायेगी. जब तक नौकरी नहीं मिलेगी तब तक बेरोजगारों को 21 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

Last Updated :Sep 25, 2023, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.