ETV Bharat / state

बारदाना घोटाला: जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह ने किया आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल

author img

By

Published : May 11, 2020, 8:03 PM IST

विधायक ईश्वर सिंह से जब बारदाना घोटाले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने शितायतकर्ता के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने आगे कहा कि वो कोई आढ़ती थोड़ी हैं, जिनका नाम इस घोटाले में घसीटा जा रहा है.

जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह
जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह

कैथल: गुहला से जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह ने अपने बिगड़े बोल की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. आज एक बार फिर उन्होंने बारदाना घोटाले की शिकायत करने वाले पूर्व पार्षद के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है.

बता दें कि विधायक ईश्वर सिंह से जब बारदाना घोटाले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने शितायतकर्ता के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया. उन्होंने आगे कहा कि वो कोई आढ़ती थोड़ी हैं, जिनका नाम इस घोटाले में घसीटा जा रहा है.

क्लिक कर सुनें क्या बोले विधायक

गौरतलब है कि बीते दिनों बारदाना घोटाले के शिकायतकर्ता चांद राम ने जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पूरे मामले में विधायक की मिलीभगत है. विधायक के आशीर्वाद से ही पूरा घोटाला हुआ है. जिसपर अब ईश्वर सिंह ने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है.

ये भी पढ़िए: कैथलः गुहला चीका खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी और आढ़तियों पर घोटाले का आरोप

जानिए क्या है बारदाना घोटाला?

बता दें कि कुछ दिनों पहले पूर्व पार्षद चांदराम ने आरोप लगाए थे कि गुहला की अतिरिक्त अनाज मंडी में पाबंदी के बाद भी दूसरे राज्यों से गेहूं की बोरियां लाई जा रही हैं. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत एसडीएम गुहला शशि वसुंधरा से भी की थी. साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाए थे कि बिना विधायक की मिलीभगत के ये लाखों का घोटाला नहीं हो सकता है. फिलहाल बारदाना घोटाले की जांच के लिए एसडीएम की ओर से तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.