पंचायत प्रतिनिधियों की फर्जी डिग्री पर होगी कार्रवाई, पंचायत मंत्री बबली बोले- शिकायतों की करायेंगे जांच

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 2:41 PM IST

haryana panchayat Elections Action on complaints of fake degree Sarpanch-Panch in Haryana

नवनियुक्त सरपंच-पंच और जिला पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह दिसंबर के पहले सप्ताह में होगा. सरकार के पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र बबली (Panchayat Minister Devendra Babli in Kaithal) ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार फर्जी मार्कशीट की ​शिकायतों के मामलों की जांच कराएगी.

कैथल: हरियाणा सरकार को नवनियुक्त सरपंच और पंचों (Sarpanch Panch in Haryana) की फर्जी डिग्री की शिकायतें मिली है. सरकार ने इनकी जांच कराने का निर्णय लिया है. प्रदेश में जिला स्तर पर सभी डीसी को इनकी जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे जल्द ही शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच करके सरकार को रिपोर्ट करेंगे. कैथल पहुंचे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री देवेंद्र बबली ने इसकी जानकारी दी.

पंचायती राज मंत्री बबली ने इस दौरान कहा कि नवनियुक्त जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण दिसंबर के पहले सप्ताह में कराया जायेगा. देवेंद्र बबली (Panchayat Minister Devendra Babli in Kaithal) शुक्रवार को कैथल के जाट कॉलेज में हुए एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हरियाणा सरकार सरपंच व पंचों की डिग्री का वेरिफिकेशन कराएगी. नवनियुक्त सरपंच और पंचों की फर्जी डिग्री की कई शिकायतें सरकार तक पहुंची है. इसके बाद इसका निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि नवनियुक्त सरपंच, पंच और जिला परिषद सदस्यों को दिसंबर के पहले सप्ताह में ही शपथ दिलाई जाएगी.

पढ़ें: आयुष्मान कार्ड योजना: हरियाणा में 31 मार्च तक तीन फेज में बनेंगे पात्र परिवारों के कार्ड

राइट टू रिकॉल कानून को सही बताते हुए पंचायत मंत्री ने कहा कि यह कानून जनहितैषी है. इसके चलते जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही तय होगी. वहीं जनता भी सही कार्य नहीं करने वाले जनप्रतिनिधियों को बदल सकेगी. हरियाणा में तीन चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं. शुक्रवार को तीसरे चरण के चुनाव संपन्न हो जाएंगे. वहीं ब्लॉक समिति और जिला परिषद सदस्यों का भविष्य ईवीएम मशीन में कैद है, जिसका परिणाम 27 नवंबर को घोषित किया जाएगा.

पढ़ें: Kaithal Police Action: कैथल में इस वर्ष धरे गए 192 नशा तस्कर, भारी मात्रा में अफीम-गांजा, डोडा पोस्त व हेरोइन जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.