ETV Bharat / state

INLD सुप्रीमो ओपी चौटाला का बड़ा वादा, 'सरकार बनी तो युवाओं को देंगे नौकरी, चाहे कोई भी सजा मिले'

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 4:54 PM IST

सरकार आने पर हर युवा को मिलेगी नौकरी
सरकार आने पर हर युवा को मिलेगी नौकरी

इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला (INLD Leader Om Prakash Chautala) ने कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार आने पर हर युवा को उसकी योग्यता के हिसाब से नौकरी दी जाएगी.

कैथल: जिले के आरके पैलेस में इनेलो पार्टी की तरफ से कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले भर के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) शामिल हुए. मुख्यअतिथि इनेलो प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि मैं यहां पर कोई भाषण देने के लिए नहीं आया हूं, केवल कार्यकर्ताओं को 25 सितंबर को चौधरी देवी लाल जयंती के उपलक्ष्य में जींद (Jind) में होने वाली रैली के लिए निमंत्रण देने आया हूं.

उन्होंने कहा कि आने वाला समय इनेलो (INLD) का है और लोगों को इनेलो पर भरोसा है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए और जिस वादे के साथ भी मेरे कार्यकर्ता लोगों को जोड़ेंगे, उन्हें पूरा किया जाएगा. हर आने वाले कार्यकर्ता का पार्टी में पूरा मान सम्मान होगा.

वहीं, उन्होंने जेल से रिहाई के बारे में कहा कि मैंने युवाओं को नौकरी देने का काम किया है .उसके बाद मुझे जेल जाना पड़ा युवाओं की नौकरी तो पक्की रही और उन्होंने तरक्की भी. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार आते ही हम युवाओं को नौकरी देंगे, चाहे उसके लिए हमें कितनी भी बड़ी सजा भुगतनी पड़े. इनेलो प्रमुख ने कहा कि सरकार आने पर हर युवा को उसकी योग्यता के हिसाब से नौकरी दी जाएगी.

ऐलनाबाद उपचुनाव पर बोले इनेलो प्रमुख: ऐलनाबाद उपचुनाव (Elanabad By poll) पर बोलते हुए चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि सरकार को डर है, उनके पास वहां पर खड़ा करने के लिए उम्मीदवार नहीं है. इसलिए ऐलनाबाद चुनाव को टाला जा रहा है लेकिन सरकार कब तक इस चुनाव को टालेगी, ऐलनाबाद का चुनाव जब होगा तो इनेलो का प्रत्याशी भारी मतों से जीतेगा और आने वाले चुनाव का भी इस उपचुनाव से फैसला हो जाएगा.

मनोहर सरकार ने लोगों को बांटने का काम किया: चौटाला ने किसान आंदोलन पर कहा कि सरकारों ने जहां लोगों में आपस में बांटने का काम किया है. वहीं किसान आंदोलन में मैंने जाकर देखा और मुझे बहुत खुशी हुई कि वहां पर 36 बिरादरी के लोग एक साथ बैठे हैं, और एकमत से बैठे हैं. इन्होंने जितना जोर लगा कर लोगों को अलग किया था, किसान आंदोलन ने लोगों को फिर से एक कर दिया है.

ये भी पढ़ें : मैं हमेशा किसान हित से जुड़ी रही, कभी नहीं की खिलाफत- बबीता फोगाट

इनेलो प्रमुख ने खेल नीति पर बोलते हुए कहा कि हमने अपने समय में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों का सम्मान के साथ नवाजा था, आगामी 25 सितंबर को चौधरी देवी लाल की जयंती मनाई जाएगी. इस जयंती में जितने भी खिलाड़ी मेडल लेकर आए हैं, उन खिलाड़ियों को सम्मानित करने काम पार्टी द्वारा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.