ETV Bharat / state

विवादित बयान पर BJP विधायक की सफाई, 'पाकिस्तान और कांग्रेस को दी थी चेतावनी'

author img

By

Published : Dec 26, 2019, 3:03 PM IST

leela ram gurjar controversial statement
विवादित बयान पर BJP विधायक लीलाराम गुर्जर ने दी सफाई

अपने विवादित बयान को लेकर घिरे बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर ने कहा कि मेरे बयान का मतलब ये नहीं था कि भारत में नरेंद्र मोदी का राज है. इसमें किसी भी सुमदाय हिंदू, सिख, ईसाई, मुस्लिम को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इमरान खान को चेताते हुए कहा था कि ये हिंदुस्तान है 1 घंटे में साफ कर देंगे.

कैथलः बीजेपी विधायक लीलाराम ने बीते सोमवार को एक विवादित बयान दिया था. जिसके बाद से विपक्ष लगातार उन पर हावी हो रहा था. विधायक के इस बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी सफाई दे चुके हैं तो वहीं आज खुद विधायक स्पष्टीकरण देते हुए नजर आए. अपने विवादित बयान को लेकर विधायक लीलाराम गुर्जर ने कहा कि मेरा बयान किसी समुदाय के बारे में नहीं था, बल्कि कांग्रेस और देश के दुश्मनों के लिए था.

पाकिस्तान को दी थी 1 घंटे वाली चेतावनी- गुर्जर
अपने विवादित बयान को लेकर घिरे बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर ने कहा कि मेरे बयान का मतलब ये नहीं था कि भारत में नरेंद्र मोदी का राज है. इसमें किसी भी सुमदाय हिंदू, सिख, ईसाई, मुस्लिम को डरने की जरूरत नहीं है.

विवादित बयान पर BJP विधायक लीलाराम गुर्जर ने दी सफाई

उन्होंने कहा कि मैंने मियांजी शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया था क्योंकि कांग्रेस राज में हिंदुस्तान में बांग्लादेशी और पाकिस्तान से घुसपैठ होती थी और हर रोज हमले होते थे. उस बारे में हर रोज इमरान खान उलटे सीधे बयान देता था. उन्होंने कहा कि इमरान खान को चेताते हुए कहा था कि ये हिंदुस्तान है 1 घंटे में साफ कर देंगे.

महात्मा गांधी नहीं सोनिया गांधी को कहा था- गुर्जर
नेहरू और गांधी के देश को लेकर विधायक लीलाराम ने कहा कि आप मेरी इस बात को महात्मा गांधी से ना जोड़ें. गांधी तो इंदिरा गांधी भी थी राजीव गांधी भी थे अब सोनिया गांधी भी है. मैंने ये बात उनके खिलाफ बोली थी लेकिन मेरे बयान का गलत मतलब निकाल लिया गया. उन्होंने कहा कि मैं आज भी मीडिया के माध्यम से ही कहना चाहता हूं कि मैंने महात्मा गांधी के खिलाफ नहीं कहा. मेरे शब्द कांग्रेस के खिलाफ थे, पाकिस्तान के खिलाफ थे, आतंकवादियों के खिलाफ थे, मैंने महात्मा गांधी के खिलाफ नहीं कहा था.

ये भी पढ़ेंः BJP विधायक के विवादित बयान पर बराला ने दी सफाई, बढ़ सकती हैं पार्टी की मुश्किलें!

विधायक का विवादित बयान
CAA के समर्थन में कैथल से बीजेपी विधायक लीला राम गुर्जर ने जमकर बयानबाजी की. गुर्जर ने कहा कि मियां जी! अगर पीएम मोदी का इशारा मिला तो एक घंटे में सफाया कर देंगे. वो यहीं नहीं रुके उन्होंने एक के बाद एक आग उगलते शब्दों का इस्तेमाल करते हुए महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू पर टिप्पणी की. गुर्जर ने ये भी कहा है कि ये मनमोहन सिंह का भारत नहीं है, गांधी-नेहरू का भारत नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह का भारत है.

Intro:अपने बयान से पलटे लीलाराम विधायक. गाली शब्द का प्रयोग कांग्रेस के लिए किया गया था और 1 घंटे में सफाया करने के बाद पाकिस्तान के आतंकवादियों के लिए कही थी। मेरा बयान किसी समुदाय के बारे में नहीं था - लीलाराम विधायक कैथल


Body:कैथल से विधायक लीलाराम ने बीते सोमवार को एक विवादित बयान दिया था। जिस पर उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मेरा बयान किसी समुदाय के बारे में नहीं था । मीडिया से बात करते उन्होंने कहा कि मेरा कहने का मतलब यह था कि भारत में नरेंद्र मोदी का राज है। इसमें किसी भी सुमदाय हिंदू , सिख , ईसाई , मुस्लिम को डरने की जरूरत नहीं है ।उन्होंने कहा कि मैंने मियांजी शब्द इस्तेमाल इसलिए किया था क्योंकि कांग्रेस राज में हिंदुस्तान में बांग्लादेशी व पाकिस्तान से घुसपैठ होती थी। हर रोज हमले होते थे। उस बारे हर रोज इमरान खान उल्टे सीधे बयान देता था। मैंने ऐसा इमरान के लिए प्रयोग किए थे। यह हिंदुस्तान है 1 घंटे में साफ कर देंगे। नेहरू के साथ गांधी का नाम लेने पर विधायक लीलाराम ने कहा कि आप मेरी इस बात को महात्मा गांधी से ना जोड़ें। गांधी तो इंदिरा गांधी भी थी राजीव गांधी भी थे अब सोनिया गांधी भी है। मैंने यह बात उनके खिलाफ बोली थी लेकिन मीडिया ने उसे ठीक ढंग से नहीं दिखाया । मीडिया पर बरसते हुए लीलाराम बोले कि कितनी ही ऐसी बातें हैं । जो मीडिया कभी दिखाती नहीं। 2011 में कांग्रेस के एक नेता की सीडी आई थी जिसमें हम 50000 महिलाओं को जंतर मंतर दिल्ली पर लेकर गए थे वहां पर प्रदर्शन किया था परंतु वह भी किसी चैनल पर खबर नहीं चली थी।


Conclusion:पत्रकारों द्वारा पूछा गया कि क्या आप मीडिया को बिकाऊ कहना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि मैं मीडिया को बिकाऊ नहीं कह रहा। ना ही मेरी इतनी औकात है । मैं आज भी मीडिया के माध्यम से ही कहना चाहता हूं कि मैंने महात्मा गांधी के खिलाफ नहीं कहा। मेरे शब्द वह कांग्रेस के खिलाफ थे पाकिस्तान के खिलाफ थे आतंकवादियों के खिलाफ थे। मैंने महात्मा गांधी के खिलाफ नहीं कहा था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.