ETV Bharat / state

हरियाणा के लोगों के पास नहीं मूलभूत सुविधाएं, लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही बीजेपी- अनुराग ढांडा

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 1:19 PM IST

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने बीजेपी और कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत का दावा भी किया.

anurag dhanda on manohar lal
anurag dhanda on manohar lal

कैथल: आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कैथल में पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं यहां पर 8 जून को जींद में होने वाली रैली का न्योता देने आया हूं. इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई गणमान्य नेता शिरकत करेंगे. बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना पर निशाना साधते हुए अनुराग ढांडा ने कहा कि दोनों पार्टियां लंबे समय से हरियाणा में हैं, लेकिन इन्होंने हरियाणा के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई.

उन्होंने कहा कि ना तो हरियाणा में बिजली की व्यवस्था ठीक है और ना ही सड़कों की हालत ठीक है. स्वास्थ्य के सेक्टर में भी कोई काम नहीं किया गया है. अनुराग ढांडा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश कर रही है. इसके विरोध में अरविंद केजरीवाल सभी पार्टियों के अध्यक्षों से समर्थन मांगने के लिए जा रहे हैं, ताकि लोकतंत्र को बचाया जा सके. आम आदमी ने कहा कि हमारे अंदर कोई अहंकार नहीं है, इसलिए खुद केजरीवाल ने कहा था कि वो सभी पार्टी के पास जाएंगे और उनसे समर्थन की मांग करेंगे.

अब ये कांग्रेस पर निर्भर है कि वो लोकतंत्र के समर्थन में खड़ी होती है या बीजेपी के साथ. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हम तो उनके जनसंवाद कार्यक्रम में आम आदमी की तरह दस्तावेज लेकर प्रश्न पूछने गए. उन्होंने कहा कि आप युवक विपक्ष के लोग हैं, मीडिया के माध्यम से सवाल पूछिए, तो हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री से सवाल पूछे कि 45 करोड़ की जमीन पहले पोने तीन करोड़ में और फिर 70 लाख में कैसे मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्टरी की पत्नी के नाम हो गई.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता का भूपेंद्र हुड्डा पर बड़ा आरोप, कहा- हुड्डा की वजह से कांग्रेस का वोट बैंक बीजेपी में गया

इसके बाद मुख्यमंत्री का जवाब आया कि वो अपने ऑफिस से इस बारे पता करेंगे. इन बातों को 10 दिन हो चुके हैं, अभी तक मुख्यमंत्री का कोई बयान नहीं आया. ये पूरी सरकार ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. आम आदमी पार्टी इनका पूरा नकाब उतारने का काम करेगी. पहलवानों के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि इन बेटियों ने देश का सम्मान बढ़ाया था. आज उनके साथ अत्याचार हो रहा है और प्रधानमंत्री इस मामले पर पूरी तरह से चुप हैं. अनुराग ढांडा ने दावा किया कि साल 2024 में आम आदमी पूरे हरियाणा में जोश के साथ चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.