ETV Bharat / state

वो बोला मैं बीजेपी नेता हूं सरकारी नौकरी लगवा दूंगा और ठग लिए 5 लाख रुपये

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 6:02 PM IST

a-fraud-person-from-jind-claiming-himself-to-be-a-bjp-leader-swindled-rs-5-lakh-from-a-man-from-ambala
ग्राफिक्स

राज सिंह चहल नाम के शख्स ने अंबाला के पटेलनगर में रहने वाले एक सिमरनजीत सिंह नाम के व्यक्ति को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में नौकरी दिलाने का झांसा दिया, जिसके लालच में सिमरनजीत ने आरोपी को 5 लाख रुपये दे दिए.

अंबाला: जींद जिले के गांव खेड़ी बल्लावाली के रहने वाले राज सिंह चहन नाम के एक शख्स पर आरोप लगा है कि उनसे खुद को बीजेपी नेता बता कर 5 लाख रुपये की ठगी की है. ठगी का एहसास होने के बाद अब पीड़ित सिमरनजीत सिंह ने इस बारे में गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत की है.

नौकरी का झांसा देकर ठगे 5 लाख

शख्स पर आरोप है कि उसने अंबाला के पटेलनगर में रहने वाले एक सिमरनजीत सिंह नाम के व्यक्ति को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में नौकरी दिलाने का झांसा दिया, जिसके लालच में सिमरनजीत ने आरोपी को 5 लाख रुपये दे दिए.

सात लाख रुपये में हुई थी डील तय

पीड़ित सिमरनजीत ने बताया कि वर्ष 2019 में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की भर्ती निकली थी. सिमरनजीत ने क्लर्क पद के लिए अप्लाई किया था. उसकी 23 सितंबर 2019 को नारनौल में परीक्षा थी. इस दौरान वो राज सिंह चहल के संपर्क में आया. राज सिंह चहल ने कहा कि नौकरी लगवाने के लिए दस लाख रुपये लगेंगे, आखिर में सात लाख रुपये में डील तय हुई.

ये पढ़ें- निकिता तोमर हत्याकांडः सह आरोपी रेहान की जमानत याचिका खारिज

रिजल्ट आया तो नहीं मिला रोल नंबर

नौकरी के एवज में राज सिंह चहल दो लाख रुपये एडवांस मांगे. कुछ दिनों के बाद राज सिंह चहल खुद उनके घर आया और उसने कहा कि दिसंबर 2019 में रिजल्ट आ रहा है. वह दो लाख रुपये और दे दे. पीड़ित ने उसे दो लाख रुपये का चेक दे दिया इसके अलावा उसे एक लाख और दिए, लेकिन एक महीने बाद जब रिजल्ट निकला तो उसमें रोल नंबर नहीं था. जब राज सिंह से फोन पर बातचीत हुई तो उसने कहा कि चंडीगढ़ बात करता हूं. फिर राज सिंह ने दो लाख का चेक उसे वापस दे दिया, लेकिन वो चेक भी बाउंस हो गया.

Last Updated :Jan 6, 2021, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.