ETV Bharat / state

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी कुलदीप को प्रोडक्शन वारंट पर झज्जर लाई पुलिस, 3 दिन की पुलिस रिमांड

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 6:30 PM IST

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या (sidhu moose wala murder case) में शामिल आरोपी को झज्जर पुलिस पंजाब से प्रोडक्शन वारंट पर झज्जर लेकर आई. झज्जर में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया.

gangster kuldeep production warrant
gangster kuldeep production warrant

झज्जर: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या (sidhu moose wala murder case) में शामिल एक आरोपी को झज्जर पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए लाई है. आरोपी का नाम कुलदीप उर्फ कशिश है जो झज्जर के बेरी कस्बे का निवासी है. कुलदीप ने पिछले साल झज्जर में युवक की हत्या (youth murder in jhajjar) की वारदात को अंजाम दिया था.

इसी वारदात के सिलसिले में झज्जर पुलिस पंजाब से आरोपी को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट (gangster kuldeep production warrant) पर झज्जर लेकर पहुंची. झज्जर में युवक की हत्या मामले में शुक्रवार को पुलिस ने कुलदीप को झज्जर कोर्ट में पेश किया. पुलिस अधीक्षक अकरम का कहना है कि आरोपी पर 8 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 3 झज्जर के हैं. जिसमें हत्या का मुकदमा भी शामिल है. फिलहाल आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी कुलदीप को प्रोडक्शन वारंट पर झज्जर लाई पुलिस, 3 दिन की पुलिस रिमांड

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी से कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी रिमांड के दौरान मिलने की उम्मीद है. झज्जर जिले के एसपी वसीम अकरम ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दौरान इस्तेमाल की गई बोलेरो कार को कुलदीप ही चला रहा था. 29 मई को मानसा के पास बोलेरो गाड़ी में आए हथियारबंद बदमाशों ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की थार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी. इस वारदात में पंजाबी गायक की मौके पर ही मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में युवती की हत्या कर शव खेत में फेंका, पहचान छुपाने के लिए पत्थर से कुचला चेहरा

हत्या की वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे, हालांकि बाद में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब पुलिस ने मर्डर के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसमें झज्जर के बेरी कस्बा निवासी कुलदीप भी शामिल था. जिसे आज झज्जर पुलिस मर्डर के ही एक दूसरे मामले में पूछताछ के लिए पंजाब से झज्जर प्रोडक्शन वारंट (gangster kuldeep production warrant) पर लेकर पहुंची.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.