दो महीने से टीन शेड न होने के कारण झज्जर सब्जी मंडी के छोटे दुकानदार हुए परेशान

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 4:46 PM IST

Jhajjar vegetable market

झज्जर सब्जी मंडी (Jhajjar vegetable market) में टीन शेड न होने के कारण छोटे दुकानदार बेहद परेशान हैं. सर्दी का मौसम होने की वजह से ज्यादा ठंड भी लगती है साथ ही बारिश से सामान खराब होने का डर लगातार बना हुआ है.

झज्जर: झज्जर सब्जी मंडी (Jhajjar vegetable market) के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं क्योंकि यहां पर लगे टीन शेड को दो महीने पहले हटा लिया गया. टीन शेड न होने की वजह से फुटकर विक्रेता काफी परेशान हैं. वे लगातार मार्केट कमेटी को सूचित कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी सुनने का नाम नहीं ले रहे. दुकानदारों ने बताया कि दो महीने पहले टीन शेड को ये कहकर हटा दिया था कि रंग पेंट का काम करा कर वापस लगा दिया जाएगा, लेकिन अभी तक इसे नहीं लगाया गया है.

उन्होंने बताया कि हम कई बार मार्केट कमेटी के अधिकारियों को सूचित कर चुके हैं, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है. पिछले 2 महीने से हम लगातार परेशान हैं. ठंड होने की वजह से ज्यादा ठंड भी लगती है साथ ही बारिश के मौसम में सामान खराब होने का डर लगातार बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- मजदूर यूनियन ने रतिया अनाज मंडी में हड़ताल की शुरू, चोरी की बढ़ती घटनाओं से हैं नाराज

वहीं दुकानदार अतर सिंह ने बताया कि ठंड से परेशान कई दुकानदारों ने दुकान लगानी भी छोड़ दी है क्योंकि ठंड ज्यादा है और टीन शेड न होने की वजह से वह परेशान रहते हैं. साथ ही लाखों रुपए महीने का किराया भी मार्केट कमेटी को दिया जाता है. हर छोटे दुकानदार से ₹50 प्रति दुकान लिया जाता है. उसके बावजूद भी हमें सुविधाओं से दूर रखा जाता है. हम बार-बार प्रशासन को इस बारे में अवगत करा चुके हैं, लेकिन समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.