कलेजे के टुकड़े को यमराज से छीन लाई मां, डॉक्टरों ने घोषित कर दिया था मृत

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 11:56 AM IST

dead child alive bahadurgarh

सात साल का कुनाल जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था, वो मौत को हराकर जिंदा हो गया है. ये हैरान कर देने वाला मामला हरियाणा के बहादुरगढ़ से सामने आया है.

झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिस सात साल के मासूम को दिल्ली के डॉक्टरों ने मृत (dead child alive bahadurgarh) घोषित कर घर वापस भेज दिया था, वो आज जिंदा है. अगर मासूम की दादी पोते की शक्ल देखने की जिद ना करती और मां बेटे के जिंदा होने की उम्मीद न छोड़ती तो शायद आज मासूम जिंदा भी ना होता.

दरअसल, किला मोहल्ले के निवासी विजय शर्मा के पोते कुनाल शर्मा को दिल्ली के डॉक्टरों ने टाइफाइड से मृत घोषित कर दिया था. माता-पिता अपने साल साल के बेटे कुनाल का शव लेकर चारों तरफ से निराश होकर बहादुरगढ़ अपने घर पहुंच गए थे. इसके बाद तय हुआ कि कुनाल का अंतिम संस्कार मामा के घर पर होगा.

dead child alive bahadurgarh
मौत को हराकर जिंदा होने वाला कुनाल

कुनाल का शव मामा के घर लाया गया, लेकिन दादी अपने पोते की शक्ल देखने की जिद करने लगी. जिसके बाद सभी लोग दादी के आने का इंतजार करने लगे. इस बीच कुनाल की मां जानवी और ताई अन्नु ने कुनाल को रोते हुए बार-बार प्यार से हिला कर उसे जिंदा होने के लिए पुकारा. कुछ देर बाद पैक हुए शव में कुछ हरकत दिखी तो सभी सनन रह गए.

ये भी पढ़िए: मामूली कहासुनी में पत्नी ने बच्चों के सामने पति के सीने में उतार दिया चाकू, हुई मौत

आनन-फानन में कुनाल के पिता हितेश ने बच्चे का चेहरा चादर की पैकिंग से बाहर निकाला और अपने लाडले को मुंह से सांस देने लगा. कुछ देर तक कुनाल को मुंह से सांस दी गई. जिसके बाद उसके शरीर में कुछ हरकत देखने को मिली. पड़ोसी सुनील ने फिर कुनाल की छाती पर दबाव देना शुरू किया. जैसा आपने फिल्मों में भी देखा होगा.

ये भी पढ़िए: हरियाणा: घर के आंगन में खेल रहा था 4 साल का मासूम, बाइक पर आए बदमाशों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट

इस बीच कुनाल ने अपने पापा के होठ पर काट खाया. इसके बाद मोहल्ले के लोग कुनाल को रोहतक के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे 15 फीसदी ही बचने की संभावना बताई, लेकिन वो धीरे-धीर ठीक होने लगा और अब मंगलवार को कुनाल को अस्पताल से छुट्टी दे दी हई है.

Last Updated :Jun 18, 2021, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.