ETV Bharat / state

'मंत्री ओपी धनखड़ के सामने सुरक्षाकर्मी ने छात्राओं पर उठाया हाथ', सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो

author img

By

Published : Sep 7, 2019, 12:03 AM IST

Updated : Sep 7, 2019, 12:18 AM IST

ओपी धनखड़ का मेडिकल कॉलेज में हुआ विरोध

सूबे के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ शुक्रवार को झज्जर मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां उनको छात्रों का जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा है. साथ ही कॉलेज की छात्राओं ने ये आरोप लगाया है कि मंत्री ओपी धनखड़ के साथ आए सुरक्षाकर्मियों ने उनसे हाथापाई की है.

झज्जर: पिछले चार दिनों से झज्जर के श्रीराम पार्क में चल रहे एमबीबीएस के छात्रों का धरना और आमरण अनशन कार्यक्रम में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया. धरना दे रहे छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे सूबे के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ को छात्रों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा.

इसी बीच एक लड़की के ऊपर हाथ उठाने की बात भी सामने आई. पीड़ित लड़की ने आरोपी लगाया कि मंत्री के साथ आए सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं पर हाथ उठाया है. पीड़ित छात्रा ने आरोपी लगाया कि ओपी धनखड़ के साथ आए सुरक्षाकर्मियों ने तीन छात्राओं के ऊपर हाथ उठाया है. छात्राओं ने सरकार से सवाल भी किया कि ऐसे बेटी बचाई जाती है क्या.

छात्रा ने बताया कि मंत्री ओपी धनखड़ ने उनसे कहा है कि वो पहले धरना खत्म करें फिर आगे की बात की जाएगी. साथ ही छात्रा ने बताया कि ओपी धनखड़ ने कहा है कि 20 सितंबर के बाद आपकी समस्या के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

ओपी धनखड़ का मेडिकल कॉलेज में हुआ विरोध, देखें वीडियो

छात्र हुए उग्र- ओपी धनखड़
मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि वो छात्रों से मिलने धरनास्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि वो तो छात्रों का मामला सुलझाने गए थे कि अचानक वे उग्र हो गए. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से बात की है और ये मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.

धरने का कारण
आपको बता दें कि गुरावड़ा स्थित वर्ल्ड कालेज के एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र पिछले चार-पांच दिनों से धरना और आमरण अनशन पर बैठे हैं. उन्होंने इस मामले में राष्टृपति, प्रधानमंत्री, सीजेआई और सीएम हरियाणा को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु तक की मांग की है.

उनका कहना है कि संस्थान की लापरवाही के कारण उनका भविष्य काला नजर आ रहा है. संस्थान की ओर से उनको पढ़ाने के लिए न प्रोफेसर हैं और न ही लैब. इस मामले में डीसी झज्जर दोनों पक्षों को सुन चुके हैं मगर नतीजा अभी तक शून्य है.

सोशल मीडिया पर हो रही है मंत्री की निंदा

सोशल मीडियो पर ओपी धनखड़ को घोर निंदा की जा रही है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने ट्वीट कर लिखा कि. ''बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनकड़ ने धरने पर बैठी लडकियों को पिटवाया!''

  • बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनकड़ ने धरने पर बैठी लडकियों को पिटवाया!!

    भाजपा भगाओ हरियाणा बचाओ!! pic.twitter.com/kAfGV9iJFS

    — Chiranjeev Rao (@Chiranjeev_INC) September 6, 2019
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:एमबीबीएस स्टुडेंट व मंत्री के बीच मामला गर्माया
दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई हाथापाई
छात्रों ने लगाए मंत्री व सरकार मुर्दाबाद के नारेBody:पिछले चार दिनों से झज्जर के श्रीराम पार्क में चल रहे एमबीबीएस के छात्रों का धरना व आमरण अनशन कार्यक्रम में आज नया मोड़ आ गया। धरना दे रहे छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे सूबे के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ को छात्रों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि इस बारे में छात्रों का कहना है कि मंत्री के साथ आए पुलिस कर्मियों ने धरना दे रही छात्राओं के साथ हाथापाई की तो मंत्री ओपी धनखड़ का कहना है कि वे तो उनके समाधान के लिए वहां गए थे कि छात्र उग्र हो गए। मामला इतना बढ़ा कि छात्रों ने जमकर मंत्री व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मंत्री के साथ आए लोगों को तो भागकर जान छुड़ानी पड़ी।
आपको बता दें कि गुरावड़ा स्थित वर्ल्ड कालेज के एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र पिछले चार-पांच दिनों से धरना व आमरण अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने इस मामले में राष्टृपति, प्रधानमंत्री, सीजेआई व सीएम हरियाणा को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु तक की मांग की है। उनका कहना है कि संस्थान की लापरवाही के कारण उनका भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। संस्थान की ओर से उनको पढ़ाने के लिए न प्रोफेसर हैं और न ही लैब। इस मामले में डीसी झज्जर दोनों पक्षों को सुन चुके हैं मगर नतीजा अभी तक शून्य है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ अपने लाव-लश्कर के साथ धरना दे रहे छात्रों के बीच पहुंचे। चंद घड़ी बात शांत माहौल में हुई और उसके फौरन बाद मामला तू-तड़ाक से आरम्भ होकर हाथापाई तक आ गया। मंत्री के साथ चलने वाले पुलिस के लाव लश्कर पर छात्रों के साथ मारपीट तक करने के आरोप हैं। मामला इतना बढ़ा की मंत्री को वहां से निकलना पड़ा और भविष्य के डाक्टर गला फाड़कर मंत्री व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। मंत्री के साथ गए छोटे नेताओं को तो भागकर जान बचानी पड़ी। दूसरी ओर मंत्री ओपी धनखड़ ने इस मामले में कहा कि वे तो छात्रों का मामला सुलझाने गए थे कि अचानक वे उग्र हो गए। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से बात की है और यह मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।
बाइट- मंत्री ओपी धनखड़
बाइट- स्टूडेंट
झज्जर Conclusion:धरना दे रहे छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे सूबे के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ को छात्रों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि इस बारे में छात्रों का कहना है कि मंत्री के साथ आए पुलिस कर्मियों ने धरना दे रही छात्राओं के साथ हाथापाई की तो मंत्री ओपी धनखड़ का कहना है कि वे तो उनके समाधान के लिए वहां गए थे कि छात्र उग्र हो गए। मामला इतना बढ़ा कि छात्रों ने जमकर मंत्री व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मंत्री के साथ आए लोगों को तो भागकर जान छुड़ानी पड़ी।
आपको बता दें कि गुरावड़ा स्थित वर्ल्ड कालेज के एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र पिछले चार-पांच दिनों से धरना व आमरण अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने इस मामले में राष्टृपति, प्रधानमंत्री, सीजेआई व सीएम हरियाणा को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु तक की मांग की है। उनका कहना है कि संस्थान की लापरवाही के कारण उनका भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है।
Last Updated :Sep 7, 2019, 12:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.