ETV Bharat / state

मासाखोर शब्द बदलने को लेकर बोलीं गीता भुक्कल, 'विधानसभा में उठाएंगे ये मांग'

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 10:58 AM IST

Updated : Nov 18, 2019, 1:45 PM IST

झज्जर में विक्रेताओं और सब्जी विक्रेता यूनियन ने मासाखोर शब्द बदलने के लिए कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल को मांग पत्र सौंपा.

गीता भुक्कल, विधायक

झज्जर: कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने सब्जी मंडी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सब्जी विक्रेताओं की समस्या को जाना और उसका निवारण करने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा कि झज्जर सब्जी मंडी में बहुत सी समस्याएं हैं. जिसे हम विधानसभा में उठाएंगे.

मासाखोर शब्द बदलने को लेकर सौंपा मांग पत्र
इस दौरान सब्जी विक्रेताओं और सब्जी विक्रेता यूनियन ने मासाखोर शब्द बदलने के लिए मांग पत्र सौंपा. लोगों का कहना है कि मासाखोर शब्द बहुत अजीब लगता है और इसे हटाया जाना चाहिए. सब्जी विक्रेताओं के मांग पत्र पर बोलते हुए गीता भुक्कल ने कहा कि सब्जी मंडी में जो फुटकर सब्जी विक्रेता है उन्हें मासाखोर का नाम दिया गया है जोकि न्याय संगत नहीं है. इसलिए सरकार से मांग की जाएगी कि मासाखोर के शब्द को हटाकर सरकारी कागजों में उसे फुटकर विक्रेता के नाम से अंकित कराया जाए.

कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने सब्जी मंडी का दौरा किया.

इन समस्याओं के समाधान की उठी मांग

  • पूरी मंडी में सफाई की मांग
  • कूड़ा कचरा समय पर उठाने की मांग
  • महिला और पुरुष के लिए बेहतर शौचालय बनवाने की मांग
  • गंदे निकासी की समस्या को दूर किए जाने की मांग

ये भी पढ़ें: कौड़ियों के भाव फसल बेचने को मजबूर किसान, आखिर कौन सुनेगा पुकार? देखिए रिपोर्ट

मासाखोर शब्द है क्या?

दरअसल सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक सब्जी विक्रेताओं को ही मासाखोर कहा जाता है. इसी को लेकर सब्जी विक्रेता काफी समय से मांग कर रहे हैं कि उनके नाम से मासाखोर शब्द हटा दिया जाए .

Intro:झज्जर की सब्जी मंडी बनेगी मार्डन मंडी
: आढ़तियों के बीच बोली पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल
कहा: मासाखोर की बजाय फुटकर विक्रेता शब्द का हो इस्तेमाल
: हरियाणा की भाजपा सरकार को बताया केवल नारों की सरकारBody:झज्जर की सब्जी मंडी बनेगी मार्डन मंडी
: आढ़तियों के बीच बोली पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल
कहा: मासाखोर की बजाय फुटकर विक्रेता शब्द का हो इस्तेमाल
: हरियाणा की भाजपा सरकार को बताया केवल नारों की सरकार
एंकर
झज्जर की सब्जी मंडी को मार्डन लूक देकर उसे मार्डन सब्जी मंडी बनवाने के लिए कांग्रेस विस में मुद्दा उठाएगी। इतना हीं नहीं सब्जी मंडी में जो फुटकर सब्जी विक्रेता है उन्हें मासाखोर का नाम दिया गया है जोकि न्याय संगत नहीं है। इसलिए सरकार से मांग की जाएगी कि मासाखोर के शब्द को हटाकर सरकारी कागजों में उसे फुटकर विक्रेता के नाम से अंकित कराने का प्रयास कांग्रेस करेगी। यह बात हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने झज्जर की सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं के रूबरू होकर कही। गीता भुक्कल झज्जर की सब्जी मंडी में हालात का जायजा लेने के लिए पहुंची थी। उन्होंने इस दौरान सभी आढ़तियों व सब्जी के फुटकर विक्रेताओं का चुनाव में कांगे्रस का साथ देने के लिए धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि बेशक हरियाणा सरकार अनाज मंडी व सब्जी मंडिय़ों में आढ़तियों और किसानों को बेहतर सुविधाएं दिए जाने का दावा कर रही हो। लेकिन यह भी कड़वी सच्चाई है कि न तो अनाज मंडी में और न ही सब्जी मंडी में किसानों और आढ़तियों का ध्यान रखा जा रहा है। आढ़ती व किसान दोनों ही परेशान है। अनाज मंडी में यह हाल है कि सरकार के दावे के बाद भी फसल का
उठान समय पर नहीं हो पा रहा है। सब्जी मंडी में जो किसान अपनी सब्जियां लेकर आते है उन्हें भी उनकी सब्जियां रखने के लिए उचित स्थान मुहैया नहीं कराया जा रहा है। आने वाले समय में इस मामले में हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों के साथ-साथ सम्बंधित विभाग के मंत्री से मिलकर किसानों और आढ़तियों की समस्याएं उनके सामने रखेगी और उनका हल निकलवाने का प्रयास करेंगी।
बाइट- पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर विधायक गीता भुक्क्ल
झज्जरConclusion: पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल झज्जर की सब्जी मंडी को मार्डन लूक देकर उसे मार्डन सब्जी मंडी बनवाने के लिए कांग्रेस विस में मुद्दा उठाएगी। इतना हीं नहीं सब्जी मंडी में जो फुटकर सब्जी विक्रेता है उन्हें मासाखोर का नाम दिया गया है जोकि न्याय संगत नहीं है। इसलिए सरकार से मांग की जाएगी कि मासाखोर के शब्द को हटाकर सरकारी कागजों में उसे फुटकर विक्रेता के नाम से अंकित कराने का प्रयास कांग्रेस करेगी।
Last Updated :Nov 18, 2019, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.